बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में बहन के लव मैरिज से नाराज भाई ने बहनोई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश में थी. आखिरकार शनिवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी साले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह घटना 5 मई की है जब 19 साल बाद ससुराल पहुंचे बहनोई की साले ने हत्या कर दी थी.
बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर में रहने वाले जाकिर ने 2005 में अपने ही मोहल्ले में रहने वाली बेबी से लव मैरिज की थी. बेबी और जाकिर का काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली. बेबी के अपने प्रेमी जाकिर से शादी करने के बाद उसके मायके वाले उससे नाराज चल रहे थे. भाई शाहीद बेबी और उसके पति जाकिर से रंजिश मानता था. बताया जा रहा है, कि बेबी की मां की काफी दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. जिन्हें, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. अस्पताल से छुट्टी होने के बाद रविवार को बेबी अपने पति जाकिर के साथ अपनी मां को देखने के लिए जब अपने मायके पहुंची, तो घर में मौजूद उसके भाई साजिद से उसका विवाद हो गया.
इसे भी पढ़े-बहन की लव मैरिज से नाराज था भाई, जीजा की चाकू घोंपकर कर दी हत्या - Man Killed Sister Husband
बताया जा रहा है, कि साजिद अपनी बहन बेबी के लव मैरिज करने से काफी नाराज चल रहा था. उसी के चलते जब बहन 19 साल बाद घर आई तो उसका पारा आसमान पर चढ़ गया. जिसमें फिर विवाद हो गया और इस विवाद में जब बेबी के पति जाकिर ने बीच बचाब किया तभी उसके साथ भी शाहिद ने झड़क करना शुरू कर दिया आरोप है, कि शाहिद ने घर में रखे चाकू से जाकिर के पेट और गले पर कई बार वार किए और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था. गंभीर रूप से घायल जाकिर को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां जाकिर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया, कि लव मैरिज से नाराज भाई सईद खान ने अपने बहनोई की हत्या कर दी थी. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें गठीत की गई थी. शुक्रवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी बारादरी थाना क्षेत्र में घूम रहा है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को घेरकर उसे पकड़ लिया. शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े-कपूत ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, बॉक्स में जली हुई मिली थी लाश - Father Murdered By Son