हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान के साथ आढ़ती ने की लाखों रुपये की धोखाधड़ी, कोर्ट ने दिए कार्रवाई के आदेश - BROKER CHEATED FARMER IN JIND

जींद में अनपढ़ किसान के फर्जी हस्ताक्षर कर आढ़ती ने 19 लाख रुपये के चेक बाउंस करा दिए. कोर्ट ने कार्रवाई के आदेश दिए.

Broker cheated farmer in Jind
Broker cheated farmer in Jind (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2025, 5:32 PM IST

जींद:हरियाणा के जींद में अनपढ़ किसान के नाम से बैंक में खाता खुलवाकर जारी की गई चेकबुक का आढ़ती द्वारा दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि किसान ने फर्जी हस्ताक्षर कर 19 लाख रुपये के चेक बाउंस करा दिए हैं. शुक्रवार को उचाना थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर आढ़ती के खिलाफ धोखाधड़ी करने व फर्जीवाड़े को अंजाम देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

किसान के साथ धोखाधड़ी: गांव कोथ कलां निवासी सूरत सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वह अनपढ़ किसान है और उचाना के आढ़ती शुभम बंसल के पास अपनी फसल बेचता था. साल 2020 में आरोपित के साथ तकरार हो गई. जिसके बाद आरोपी ने फसल रजिस्ट्रेशन के नाम पर दस्तावेजों के साथ अपनी दुकान पर बुला लिया. जिसके बाद आऱोपी आढ़ती उसे उचाना के एचडीएफसी बैंक में ले गया. जहां पर आरोपी ने उसके फोटो करवाए. कुछ कागजों पर आरोपी तथा बैंक कर्मियों ने अंगूठे लगाने को कहा. जिस पर उसे शुभम की मंशा पर संदेह हुआ और बिना अंगूठा लगाए घर चला गया.

किसान के नाम पर आढ़ती ने बनाया बैंक खाता: जून 2023 में उसे चैक बाउंस का लीगल नोटिस मिला. बेटे को नोटिस दिखाने पर पता चला कि उसके द्वारा शुभम को दिए गए 19 लाख रुपये के चेक बाउंस हो गए. जब उन्होंने बैंक जाकर पूछताछ की तो पता चला कि शुभम ने उसके नाम से बैंक में खाता खुलवाया है. उसके नाम से चेक बुक जारी करवाया हुआ है. जिसमें से आरोपी ने दो चेकों में 19 लाख रुपये भरकर उन पर उसके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं.

कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश: कोर्ट ने सूरत सिंह की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आढ़ती शुभम के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके आधार पर उचाना थाना पुलिस ने किसान सूरत सिंह की शिकायत पर आढ़ती शुभम के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी कागजों का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में 3 साल से फरार आढ़ती गिरफ्तार, किसानों के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप

ये भी पढ़ें:विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित को किया था मानव तस्करों के हवाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details