जींद:हरियाणा के जींद में अनपढ़ किसान के नाम से बैंक में खाता खुलवाकर जारी की गई चेकबुक का आढ़ती द्वारा दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि किसान ने फर्जी हस्ताक्षर कर 19 लाख रुपये के चेक बाउंस करा दिए हैं. शुक्रवार को उचाना थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर आढ़ती के खिलाफ धोखाधड़ी करने व फर्जीवाड़े को अंजाम देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
किसान के साथ धोखाधड़ी: गांव कोथ कलां निवासी सूरत सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वह अनपढ़ किसान है और उचाना के आढ़ती शुभम बंसल के पास अपनी फसल बेचता था. साल 2020 में आरोपित के साथ तकरार हो गई. जिसके बाद आरोपी ने फसल रजिस्ट्रेशन के नाम पर दस्तावेजों के साथ अपनी दुकान पर बुला लिया. जिसके बाद आऱोपी आढ़ती उसे उचाना के एचडीएफसी बैंक में ले गया. जहां पर आरोपी ने उसके फोटो करवाए. कुछ कागजों पर आरोपी तथा बैंक कर्मियों ने अंगूठे लगाने को कहा. जिस पर उसे शुभम की मंशा पर संदेह हुआ और बिना अंगूठा लगाए घर चला गया.
किसान के नाम पर आढ़ती ने बनाया बैंक खाता: जून 2023 में उसे चैक बाउंस का लीगल नोटिस मिला. बेटे को नोटिस दिखाने पर पता चला कि उसके द्वारा शुभम को दिए गए 19 लाख रुपये के चेक बाउंस हो गए. जब उन्होंने बैंक जाकर पूछताछ की तो पता चला कि शुभम ने उसके नाम से बैंक में खाता खुलवाया है. उसके नाम से चेक बुक जारी करवाया हुआ है. जिसमें से आरोपी ने दो चेकों में 19 लाख रुपये भरकर उन पर उसके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं.