देहरादू: देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की अनूठी पहल से भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर निकले 80 छात्रों का दल उत्तराखंड विधानसभा पहुंचा. इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उन्हें विधानसभा के कार्यों, विधायी प्रक्रियाओं और सदन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे विभिन्न विधायी कार्य किए जाते हैं और जनहित में कानून बनाने की प्रक्रिया में जनता की आवाज को किस प्रकार सुना जाता है.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि आप सभी उत्तराखंड के भविष्य हैं. शिक्षा आपकी सबसे बड़ी शक्ति है, लेकिन घूमने से जो सीख मिलती है, वह शिक्षा से भी नहीं मिलती. यहां जो कुछ भी आपने सीखा है, उसे अपने जीवन में उतारें और दूसरों को भी प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि हमारे सदन में जो भी निर्णय लिए जाते हैं, वे केवल कागज पर नहीं लिखे जाते, बल्कि वे हमारे समाज की वास्तविक आवश्यकताओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं.