सिमडेगा: जिले में अवैध रूप से बालू का खनन जारी है. बालू माफिया अपने लाभ के लिए प्राकृति के इस उपहार का इस तरह से दोहन कर रहे हैं कि अब जिले के पुल-पुलिया पर खतरा मंडराने लगा है. अवैध रूप से बालू के खनन से सदर प्रखंड के शंख नदी पुल और तमाड़ा रोड पर पालामाड़ा नदी पर बने पुल का पर खतरा मंडरा रहा है.
पालामड़ा नदी से हो रहा बालू का अवैध खनन, पुल पर मंडरा रहा खतरा
पालामड़ा नदी पर बने पुल की स्थिति अब यह है कि बालू तस्करों ने इस हद तक प्रकृति की इस संपत्ति का दोहन किया है कि पुल के आसपास बालू कम और मिट्टी ज्यादा दिखने लगी है. ऐसी स्थिति में आने वाले कुछ समय बाद पुल का भविष्य क्या होगा इसे सहज ही समझा जा सकता है. सिमडेगा में बालू माफिया रात के अंधेरे में तो बालू का अवैध खनन करते ही रात, वहीं दिन में भी नदी से बालू का अवैध उठाव और परिवहन जारी रहता है.
रात के साथ दिन के उजाले में भी बेखौफ किया जा रहा नदियों से बालू का उठाव
नदियों के ऊपर बने पुल-पुलियाओं के अगल-बगल से भी धड़ल्ले से अवैध रूप से बालू का खनन किया जाता है. बालू तस्करों के मनोबल का अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि ये बालू तस्कर देर रात 12 बजे से लेकर दिन भर अवैध रूप से धड़ल्ले से बालू का खनन और परिवहन करते हैं. जिससे अब पुल पुलिया पर भी खतरा मंडराने लगा है.