उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन पुल, डीएम ने बैठाई जांच, शासन तक शिकायत - MIRZAPUR NEWS

लोक निर्माण विभाग करा रहा है निर्माण, दो साल पहले निर्माण की मिली थी स्वीकृति

मिर्जापुर में पुल गिरा.
मिर्जापुर में पुल गिरा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 9:00 PM IST

मिर्जापुर:जमालपुर थाना क्षेत्र के करजी गांव के पास गरई नदी पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाए जा रहे पुल का पूरा स्लैब गुरुवार देर रात भरभरा कर गिर गया. इसमें मलबे में 6 मजदूर दब गए. दो मजदूर पारसनाथ और प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज करा दिया गया है.

मिर्जापुर में पुल गिरा. (Video Credit; ETV Bharat)

यूपी सरकार के तत्कालीन राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के प्रयास से करजी गांव में गरई नदी पर दो साल पहले पुल स्वीकृत हुआ था. पुल निर्माण के लिए करीब 1.50 करोड़ व पुल के दोनों तरफ पहुंच मार्ग और भूमि के मुआवजे के लिए अलग से बजट आवंटित किया गया था. पुल निर्माण में देरी पर एक ठेकेदार को हटाकर दूसरे ठेकेदार से कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा था. पांच पिलर वाले पुल के दो पिलर की ढलाई विभाग पहले करा चुका था. दो पिलर पर लोहे की पाइप के सहारे शटरिंग कर तीसरे पिलर पर मैटेरियल डालने का काम किया जा रहा था. इस दौरान पुल का स्लैब नदी में गिर गया.

जानकारी पर विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने तत्काल जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार श्रीवाकर को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा. साथ ही शासन को अवगत करा दिया है.

मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि शटरिंग का काम हो जाने के बाद कुछ मजदूर देखने गए थे. ठीक करने का प्रयास किया जा रहा था, इसी दौरान पानी का तेज बहाव होने पर शटरिंग गिर गई. दोनों मजदूरों को मामूली चोट आई है. अस्पताल ले जाकर इलाज कर दिया गया है. मामले में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता सेतु निगम, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और जिला विकास अधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर प्रकरण की जांच के लिए निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें : हेल्थ इंश्योरेंस-शेयर मार्केट में निवेश पर दोगुने मुनाफे का लालच देकर ठेकेदार से 1 करोड़ 60 लाख की ठगी - CHEATING RS 1 CRORE FROM CONTRACTOR


ABOUT THE AUTHOR

...view details