मिर्जापुर:जमालपुर थाना क्षेत्र के करजी गांव के पास गरई नदी पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाए जा रहे पुल का पूरा स्लैब गुरुवार देर रात भरभरा कर गिर गया. इसमें मलबे में 6 मजदूर दब गए. दो मजदूर पारसनाथ और प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज करा दिया गया है.
यूपी सरकार के तत्कालीन राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के प्रयास से करजी गांव में गरई नदी पर दो साल पहले पुल स्वीकृत हुआ था. पुल निर्माण के लिए करीब 1.50 करोड़ व पुल के दोनों तरफ पहुंच मार्ग और भूमि के मुआवजे के लिए अलग से बजट आवंटित किया गया था. पुल निर्माण में देरी पर एक ठेकेदार को हटाकर दूसरे ठेकेदार से कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा था. पांच पिलर वाले पुल के दो पिलर की ढलाई विभाग पहले करा चुका था. दो पिलर पर लोहे की पाइप के सहारे शटरिंग कर तीसरे पिलर पर मैटेरियल डालने का काम किया जा रहा था. इस दौरान पुल का स्लैब नदी में गिर गया.
जानकारी पर विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने तत्काल जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार श्रीवाकर को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा. साथ ही शासन को अवगत करा दिया है.