उज्जैन: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. रुद्रसागर पर एक नया ब्रिज तैयार हो रहा है, जिससे मंदिर तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा. साथ ही ब्रिज से लेजर लाइट और साउंड शो का नजारा भी लिया जा सकेगा. उज्जैन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रुद्रसागर झील पर बन रहा यह ब्रिज जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. 200 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा यह ब्रिज, मई 2022 में शुरू हुआ था और जल्द ही पूरा होने का लक्ष्य है.
ब्रिज के छोर चारधाम मंदिर और महाकाल महालोक फेसिलिटी सेंटर-2 को जोड़ते हैं
ब्रिज की खास बात ये है कि इसके बीच में 19 मीटर चौड़ा स्पेस छोड़ा गया है, जो इसे एक अनोखा और आकर्षक डिजाइन देता है. श्रद्धालु यहां से महाकाल मंदिर का अद्भुत दृश्य देख पाएंगे और मंदिर में होने वाले लेजर लाइट एंड साउंड शो का आनंद भी उठा सकेंगे. उज्जैन महाकाल मंदिर के लिए यह ब्रिज बेहद उपयोगी साबित होगा. भीड़ प्रबंधन के लिहाज से इसे बेहद कारगर माना जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिज का एक छोर चारधाम मंदिर के पास और दूसरा छोर महाकाल महालोक फेसिलिटी सेंटर-2 से जुड़ता है.
new bridge is being built on Rudrasagar lake Ujjain (Etv Bharat) दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा ब्रिज का पूरा काम
25 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह पुल पहले ही तय समय से करीब एक साल की देरी से बन रहा है. उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह ने भरोसा दिलाते हुए कहा, "दिसंबर 2024 तक इसका काम पूरी तरह समाप्त कर लिया जाएगा. महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को यह नया रास्ता न केवल सहूलियत देगा, बल्कि उन्हें एक अद्भुत अनुभव भी प्रदान करेगा. रुद्रसागर पर बन रहा यह ब्रिज उज्जैन के पर्यटन और विकास के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा."