महाराजगंज : नौतनवा कस्बे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दुल्हन हाथों में मेहंदी सजाकर शादी के लाल जोड़े में दूल्हे और बारात का इंतजार करती रही और दूल्हा प्रेमिका के साथ फरार हो गया.
इसकी सूचना जब दुल्हन और उसकी मां को मिली तो वो बेहोश होकर गिर पड़ीं. दोनों को आनन- फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
23 फरवरी को आनी थी बारात:पुलिस के मुताबिक, नौतनवा कस्बे के रहने वाले जुबैर (बदला हुआ नाम) के बेटी की शादी कोल्हुई थाना इलाके के एक गांव के रहने वाले युवक के साथ तय हुई थी. बारात 23 फरवरी (रविवार) को आनी थी. मैरेज हाल में पूरी तैयारी हो गई थी. सुबह से ही बारातियों के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं.
दुल्हन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. (Photo Credit; ETV Bharat) दूल्हे की मां ने किया फोन : तरह- तरह के पकवान तैयार किये जा रहे थे. इसी दौरान अचानक लड़के की मां ने फोन कर अपनी होने वाली समधिन को बताया कि अब न बारात जायेगी और न ही शादी होगी, क्योंकि उनका लड़का किसी दूसरी लड़की को लेकर फरार हो गया है. उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है.
यह सूचना मिलते ही मैरिज हाल में भगदड़ सी मच गयी और दुल्हन का पूरा परिवार सदमे में डूब गया. दुल्हन और उसकी मां वहीं बेहोश हो गयी.
लड़की बोली- शादी क्यों तय की: दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं दुल्हन का कहना है कि अगर दूल्हे को किसी और लड़की से प्यार था, तो शादी तय ही नहीं करनी चाहिए थी. मामले में नौतनवा के थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है. शिकायत मिलती है तो करवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:शादी के 4 दिन बाद दुल्हन फरार, 8 लाख के जेवर भी ले गई, शादी से पहले ही दुल्हन की मां ले चुकी थी 6 लाख रुपये - Bride disappeared with jewelry - BRIDE DISAPPEARED WITH JEWELRY