अलवर.जिले के सिकंदरा मेगा हाइवे मार्ग पर क्रेन व कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने से साले व जीजा की मौत हो गई. सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया. दुर्घटना के कारण मेगा हाइवे मार्ग जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर क्रेन मंगाकर दोनों वाहनों को एक साइड हटाकर मार्ग चालू करवाया.
कोठी नारायणपुर चौकी के हेड कांस्टेबल रमेश ने बताया कि शनिवार को शाम को राजगढ़ की तरफ से एक कार अलवर की ओर जा रही थी. जिसमें गाड़ी में सवार सभी लोग बालाजी के दर्शन करके अपने घर आ रहे थे. अलवर की तरफ से आ रही क्रेन और गाड़ी की आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिनमें उस्मापुर, रेवाड़ी निवासी दूल्हे का जीजा कपिल पुत्र मुकेश यादव व खेड़ा आलमपुर, रेवाड़ी निवासी दूल्हा कुलदीप पुत्र बलवान यादव की मृत्यु हो गई. सड़क दुर्घटना में तीन बच्चे व एक महिला घायल हो गई. जिनका अलवर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.