छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व, मंडप छोड़कर पोलिंग बूथ पहुंचे दूल्हा दूल्हन, सभी नागरिकों से मतदान की अपील - Chhattisgarh Lok sabha Chunav - CHHATTISGARH LOK SABHA CHUNAV
Bride and groom gave message for vote छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. इस महापर्व में अपने नवजीवन का शुरुआत करने वाले वर वधू भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. तीनों लोकसभा क्षेत्र के कई पोलिंग बूथ से दूल्हा दुल्हन की वोटिंग करते तस्वीरें सामने आ रही है.सभी एक स्वर में एक ही बात कह रहे हैं कि राष्ट्रहित में पहले करे मतदान,फिर दूजा काम.
कांकेर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपने मतों का योगदान कर रहा है. इसी कड़ी में तीन लोकसभा क्षेत्रों के अलग-अलग मतदान केंद्रों में अलग नजारा देखने को मिला.मतदान के लिए दुल्हा और दुल्हन अपनी शादी से समय निकालकर वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे.इस दौरान सभी ने लोगों को मतदान करने की अपील भी की.
कांकेर में दुल्हनियां के लिए वोटिंग सबसे पहले : कांकेरलोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान एक अलग नजारा देखने को मिला. अलबेलापारा की महिला मतदाता वर्षा सिन्हा ने शादी की रस्मों के बीच मतदान किया. मतदान वाले दिन वर्षा की हल्दी की रस्म निभाई जा रही थी.इसी दौरान वर्षा ने फैसला किया कि राष्ट्र हित में मतदान किया जाए.आपको बता दें कि 26 अप्रैल को ही वर्षा की बारात आने वाली है.लेकिन बारात आने से पहले वर्षा ने मतदान करके लोगों को ये संदेश दिया है कि एक वोट की कीमत क्या होती है.
दुल्हन ने डाला वोट
दुल्हन ने की वोटिंग
'मैंने राष्ट्र हित के लिए मतदान करने का फैसला किया है.मेरी आज शादी है,लेकिन शादी से पहले मतदान करने के लिए अपने पोलिंग बूथ आई हूं.मुझे मतदान करके अच्छा लग रहा है.दूसरों को भी लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेना चाहिए.'- वर्षा सिन्हा,दुल्हन
कबीरधाम में भी दुल्हा दुल्हन पहुंचे पोलिंग बूथ :कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ओड़ियाकला मतदान केंद्र में भी अनोखा नजारा देखने को मिला.इस मतदान केंद्र में दूल्हा दुल्हन में मतदान किया.इसके बाद दोनों ने सेल्फी ली. नवविवाहित वर वधु रामेश्वर मरकाम ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.मतदान करने के बाद दोनों ने सेल्फी भी ली.
पहले मतदान,फिर बारात : बालोदजिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 185 कचांदुर में भी दूल्हे ने मतदान किया. दुल्हा दुर्गेश चन्द्राकर ने अपने पिता लेखराम चन्द्राकर के साथ बारात ले जाने से पहले पोलिंग बूथ आकर मतदान किया.इसके बाद अपनी बारात लक्ष्मणपुर छुईखदान लेकर गया.दुर्गेश चंद्राकर ने सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की.
बालोद के दूल्हे ने बारात ले जाने से पहले किया मतदान