बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी के लिए जा रहे पिता-पुत्री को बदमाशों ने मारी गोली, लड़की अस्पताल में भर्ती, पिता की मौत - Bride And Father Shot In Rohtas

Murder In Rohtas: बिहार के रोहतास में दुल्हन और पिता के ऊपर फायरिंग कर दी गई. इस घटना में पिता की मौके पर मौत हो गई जबकि दुल्हन जख्मी है. सभी लोग शादी समारोह में मंदिर जा रहे थे. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में दुल्हन के पिता की हत्या
रोहतास में दुल्हन के पिता की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 27, 2024, 12:12 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शादी समारोह के लिए जा रहे दुल्हन और उसके पिता पर गोलीबारी की गई. इस घटना में पिता बिहारी सिंह की मौत हो गई. दुल्हन नीमा कुमारी घायल है जिसका इलाज चल रहा है. मृतक दिनारा थाना क्षेत्र सेमरी के रहने वाले हैं.

मंदिर जाने के दौरान मारी गोलीः परिजन के मुताबिक दिनारा थाना क्षेत्र के जोगिया के पास गोली मारी गई है जब पूरा परिवार बेटी के लिए की शादी के लिए दिनारा के भलुनी धाम मंदिर जा रहे थे. इस वारदात में पिता कुंज बिहारी सिंह की मौत हो गई. नीमा कुमारी का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है.

जमीन विवाद में घटना को अंजामः मृतक के बेटे ने बताया कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पूरा परिवार गांव से मंदिर में शादी के लिए जा रहे थे लेकिन इसी बीच रिश्ते के चचेरे भाई ने दुल्हन नीमा कुमारी व उसके पिता कुंज बिहारी सिंह को गोली मार दी और फरार हो गए. गोलीबारी के दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. शादी की खुशी गम में बदल गया. दुल्हन के पिता की मौत से परिजनों का रो रोकर हाल खराब है.

"बहन की शादी थी. इसको लेकर सबलोग भलुनी धाम मंदिर जा रहे थे. घर से एक किलोमीटर ही निकले होंगे कि गोलीबारी कर दी गई. पिता की मौत हो गई जबकि बहन जख्मी है. जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है."-कामेश्वर, मृतक का पुत्र

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है. बिक्रमगंज के डीएसपी कुमार संजय खुद मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःरोहतास में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गवाह को धमकाते वक्त पकड़ा गया - Rohtas Crime

ABOUT THE AUTHOR

...view details