देहरादूनः उत्तराखंड के विभागों में काम करवाने के एवज में अमूमन भ्रष्टाचार हो रहा है? रिश्वत देकर कोई भी विभागीय अधिकारी से कैसा भी काम करवा सकता है? क्या आम जनता के काम रिश्वत के बलबूते ही हो रहे हैं? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो बीते कुछ समय से उत्तराखंड में इसलिए पनप रहे हैं क्योंकि एक के बाद एक अलग-अलग विभागों में रिश्वत के साथ कर्मचारी-अधिकारी गिरफ्तार किए गए हैं.
सीएम हेल्पलाइन नंबर कार्यालय का कर्मचारी गिरफ्तारी:उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में कार्य करने वाला एक कर्मचारी अपने एक दूसरे सहयोगी के साथ हाल ही में 20 सितंबर को गिरफ्तार हुआ. बताया गया कि हरिद्वार के मनोज ठकराल ने वेतन का भुगतान न होने पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद हेल्पलाइन नंबर पर बैठे व्यक्ति ने शिकायत निपटान का झूठा आश्वासन देकर पीड़ित व्यक्ति से पैसे मांगे. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इसके बाद देहरादून पुलिस और एसओजी की टीम ने कर्मचारी को गिरफ्तार किया.
PWD अधिकारी की गिरफ्तारी:20 सितंबर को ही एक और मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सामने आया. विजिलेंस की टीम को सूचना मिली कि लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुर्गेश सरकारी ठेकेदार से बिल का भुगतान करने के नाम पर ₹10 हजार रिश्वत मांग रहा है. विजिलेंस को दी शिकायत के बाद टीम ने 20 सितंबर को सहायक अभियंता दुर्गेश को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
बिजली विभाग का रिश्वतखोर गिरफ्तार:देहरादून के हरबर्टपुर के सब स्टेशन के एक जेई को विजिलेंस ने 10 सितंबर को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. विजिलेंस के अनुसार देहरादून की ट्रैप टीम को सूचना मिली थी कि परवेज आलम नाम का एक कर्मचारी एक व्यक्ति के घर में बिजली का कनेक्शन लगाने के लिए ₹15000 रिश्वत मांग रहा है. सूचना जैसे ही विजिलेंस को मिली वैसे ही विजिलेंस ने अपना जाल बेचकर कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
एलआईसी अधिकारी की रिश्वतखोरी:10 सितंबर को देहरादून के एलआईसी ऑफिस में सीबीआई की टीम ने छापा मारकर असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को एक व्यक्ति से ₹15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. आरोप है कि शिकायतकर्ता ने एलआईसी ऑफिस में बिजली का काम किया था. लेकिन काफी दिनों के बाद भी उसके बिल क्लियर नहीं हो पा रहे थे. जिसके बाद असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने शिकायतकर्ता से बिलों के भुगतान के लिए कमीशन के तौर पर ₹50 हजार की डिमांड की थी. मामले की शिकायत सीबीआई को मिली तो दफ्तर पहुंचकर रिश्वतखोर असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
पुलिस और इंटेलिजेंस में भी रिश्वत:8 सितंबर को पौड़ी एसएसपी ने हेड कॉन्स्टेबल को ड्यूटी के दौरान अपराधी से सुविधा शुल्क लेने के आरोप में निलंबित कर दिया था. इसी तरह नैनीताल जिले के रामनगर में विजिलेंस की टीम ने इंटेलिजेंस एलआईयू के उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद दोनों के खिलाफ विजिलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज भी किया.
RTO दफ्तर में घूसखोरी:परिवहन विभाग में बिना पैसे दिए काम नहीं होते, ऐसी ही एक सूचना के बाद विजिलेंस की टीम ने 22 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार स्थित आरटीओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक को ₹3 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. इसके बाद विजिलेंस ने अधिकारी के घर पर भी घंटों तक तलाशी ली. विजिलेंस ने बताया कि वरिष्ठ सहायक के खिलाफ गोपनीय जांच किसी ने करने के लिए एक शिकायती पत्र दिया था. इसके बाद टीम ने इंटेलिजेंस के आधार पर वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
परिवहन विभाग में अधिकारी गिरफ्तार:17 अगस्त को काशीपुर में रोडवेज सहायक महाप्रबंधक को विजिलेंस की टीम ने रोडवेज में अनुबंधित बसों का संचालन करवाने के एवज में 90 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. आरोप है कि अधिकारी शिकायतकर्ता मनीष अग्रवाल से अनुबंधित बसों का संचालन करवाने के एवज में रुपए मांग रहे थे. नहीं देने पर उनकी बसों को कहीं भी, कभी भी खड़ा कर दिया जाता था. इस बात से परेशान होकर मनीष अग्रवाल ने एक शिकायती पत्र विजिलेंस और अपने विभाग को भी दिया था. इसके बाद विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए सहायक महाप्रबंधक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
शिक्षा विभाग भी घूसखोरी से दूर नहीं:विजिलेंस की टीम ने शिकायत के आधार पर 12 जुलाई को हरिद्वार के खानपुर ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी अजयुद्दीन को ₹10 हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया था. खंड शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगा कि वह एक शिक्षक को क्लीन चिट देने के एवज में रिश्वत मांग रहा है. इसकी शिकायत विजिलेंस से की गई. विजिलेंस ने जाल बिछाया और अधिकारी को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.