बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ब्रजेश मेहरोत्रा बनाए गए बिहार के नए मुख्य सचिव, चैतन्य प्रसाद होंगे विकास आयुक्त - Brajesh Mehrotra

ब्रजेश मेहरोत्रा को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. वो आमिर सुबहानी की जगह लेंगे. आमिर सुबहानी के वीआरएस लेने के कारण यह पद रिक्त हुआ है. इसके साथ ही विकास आयुक्त के पद पर चैतन्य प्रसाद की पोस्टिंग की गई है. पढ़ें, विस्तार से.

ब्रजेश मेहरोत्रा
ब्रजेश मेहरोत्रा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 10:57 PM IST

पटना: 1989 बैच के आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमिर सुबहानी के स्थान पर ब्रजेश मेहरोत्रा को मुख्य सचिव बनाने का फैसला लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शनिवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी हा. सामान्य विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक ब्रजेश मेहरोत्रा 4 मार्च से अपना नया कार्यभार संभालेंगे.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना.

आमिर सुबहानी ने लिया वीआरएसः ब्रजेश मेहरोत्रा अभी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा संसदीय कार्य विभाग मुख्य जांच आयुक्त सामान प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार में भी हैं. ब्रजेश मेहरोत्रा अगस्त 2024 में रिटायर कर जाएंगे. बता दें कि आमिर सुबहानी का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा था. लेकिन, उससे पहले ही आमिर सुबहानी ने वीआरएस ले लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमिर सुबहानी के वीआरएस आवेदन पर मंजूरी दे दी.

विकास आयुक्त बने चैतन्य प्रसादः ब्रजेश मेहरोत्रा के अलवा एक अन्य आईएएस अधिकार को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गयी है. चैतन्य प्रसाद को नीतीश सरकार ने नया विकास आयुक्त बनाने का फैसला लिया है. इससे संबंधित भी सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना जारी हो गई है. चैतन्य प्रसाद अभी अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग के अलावा मुख्य सचिव लघु जल संसाधन विभाग के प्रभार में भी थे. चैतन्य प्रसाद 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

नीतीश ने जताया विश्वासः आमिर सुबहानी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी थे. कुछ दिन पहले उनको एक्सटेंशन दिये जाने की भी चर्चा हो रही थी, लेकिन उससे पहले ही वीआरएस ले लिया. अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और विकास आयुक्त के लिए ब्रजेश मेहरोत्रा और चैतन्य प्रसाद पर विश्वास जताया है. अब इन्हीं दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में बिहार में लोकसभा का चुनाव संपन्न होगा.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की जगह लेंगे ये अधिकारी, कई सीनियर IAS की भी बदलेगी भूमिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details