जयपुर.कभी एशियाई खेलों में नौकायन प्रतियोगिता का गवाह रही रामगढ़ बांध के अस्तित्व को बचाने के लिए अब शहरवासी सामने आए हैं. बांध के संरक्षण के लिए अवेयरनेस ड्राइव शुरू किया गया. इसी क्रम में बीते दिनों विंटेज जीप रैली का भी आयोजन किया गया था. वहीं, शनिवार को रिवाइविंग रामगढ़ लेक कैंपेन के तहत रामगढ़ बांध के पुनरुद्धार पर मंथन किया गया. जिसमें राजस्थान टूरिज्म के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और शहरवासी एक मंच पर आए. साथ ही एक सुर में रामगढ़ बांध को बचाने को एक सामाजिक आंदोलन बताया.
रामगढ़ बांध के पुनरुद्धार के लिए प्रशासन के साथ-साथ अब शहरवासी भी आगे आए हैं. शनिवार को फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और जयपुर के नागरिकों की ओर से शुरू किए गए 'रिवाइविंग रामगढ़ लेक' कैंपेन के तहत जयपुर के रामबाग पैलेस में रामगढ़ बांध के पुनरुद्धार पर टॉक शो हुआ. इसमें पैनलिस्ट्स के रूप में राजस्थान टूरिज्म के एडिशनल डायरेक्टर राकेश शर्मा, एफएचटीआर और एचआरएआर अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला, रिवाइवल रामगढ़ लेक मूवमेंट के हेड नायला के ठाकुर दुष्यन्त सिंह, भारत की पहली एमबीए सरपंच छवि राजावत, कई शिक्षाविद् और आर्किटेक्ट मौजूद रहे.