छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज में ब्रह्माकुमारी संस्था का आध्यात्मिक सम्मेलन, गांधी मैदान में जुटे लोग

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था के द्वारा रामानुजगंज के गांधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय नागरिक संस्था से जुड़े हुए लोग शामिल हुए.

Brahma Kumaris spiritual conference
ब्रह्माकुमारी संस्था का आध्यात्मिक सम्मेलन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2024, 2:10 PM IST

बलरामपुर : रामानुजगंज शहर के गांधी मैदान में ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा अंधकार से प्रकाश की ओर आध्यात्मिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को आध्यात्मिकता से जोड़कर उनके जीवन में वास्तविक सुख-शांति लाना बताया गया.

अतिथियों ने दिखाया आध्यात्मिकता का रास्ता : रामानुजगंज के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्य गीत-संगीत की प्रस्तुति भी हुई. साथ ही अतिथियों ने प्रेरणादायक उद्बोधन देकर लोगों को आध्यात्मिकता से जोड़ने का प्रयास किया.

"वास्तविक सुख-शांति लाना उद्देश्य" :ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज मानव बहुत ही अशांत है और एक भौतिकता की अंधी दौड़ में दौड़ रहा है. लेकिन वास्तव में मनुष्य को जो सुख-शांति की प्राप्ति होनी चाहिए, वह नहीं हो पा रही है. मानव जीवन में जो मूल आवश्यकता है, वो सुख शांति ही है.

ब्रह्माकुमारी संस्था का आध्यात्मिक सम्मेलन (ETV Bharat)

मानव सुख शांति को बाहर ढुंढ रहा है, लेकिन वो अपने अंदर से हम प्राप्त कर सकते हैं. आध्यात्मिक ज्ञान के जरिए हम जब अपने अंदर की आत्मा को प्रकाशित कर लेते हैं तो सुख शांति आ जाती है. हमारे अंदर की जो मौलिक गुण है, वह जागृत होते हैं. : बीके विद्या दीदी, ब्रह्माकुमारी संस्थान

ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों तक यह मैसेज पहुंचाना है कि वर्तमान संसार में, जहां अज्ञानता का अंधकार है, वहां आध्यात्मिकता का प्रकाश उनके अंदर आए. आध्यात्मिक ज्ञान से जुड़कर लोगों के जीवन में सुख-शांति लाएं, यही इस पूरे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.

बस्तर फाइटर के जवान ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
केशकाल घाटी में 15 दिन का मेगा ब्लॉक, केवल इन गाड़ियों को जाने की अनुमति
दंतैल हाथियों की दस्तक से चिरमिरी में हड़कंप, वन विभाग ने जंगल की ओर खदेड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details