अलीगढ़ : डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रतिमा तोड़ने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. जल्द ही नई प्रतिमा लगवाने की मांग करने लगे. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त (Video Credit; ETV Bharat) शुक्रवार को अलीगढ़ जिले के पाली मुकिमपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधमा में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया. प्रतिमा तोड़ने जानकारी होते ही ग्रामीणों को हुई तो मौके पर भारी तादात में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा और नारेबाजी करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को नई प्रतिमा स्थापित कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. जब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.
छर्रा सीओ महेश कुमार ने बताया कि आज थाना पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि गांव दूधमा थाना पालीमुकिमपुर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. उपरोक्त प्रकरण में थाना पाली मुकीमपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. साथ ही खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है. पुलिस गहनता से जांच में जुटी है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:अलीगढ़ में प्रेमी-प्रेमिका ने की जान देने की कोशिश, परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
यह भी पढ़ें:महाकुंभ में बढ़ी पीतल की मूर्तियों की डिमांड, अलीगढ़ के हिन्दू- मुस्लिम कारीगर दिन रात काम में जुटे