पटना :BPSC कल यानी बुधवार 22 जनवरी से अपने वेबसाइट पर TRE-3 में शामिल अभ्यर्थियों का अंक अपलोड करना शुरू कर रहा है. TRE-3 के तहत शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग बिहार के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 के लिए शामिल अभ्यर्थियों का अंक आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर डैशबोर्ड पर अपना अंक देख सकते हैं.
यह नहीं देख सकेंगे अपना अंक : बीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभ्यर्थी जो तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए, वह अपना अंक नहीं देख सकते हैं. इसके अलावा TRE 3 की पहली परीक्षा जो कैंसिल हुई और उसमें पेपर लीक में जो अभ्यर्थी शामिल रहे, जिनको आर्थिक अपराध इकाई ने अभियुक्त बनाया है, वह उम्मीदवार भी अपना अंक नहीं देख सकते हैं.
इसके अलावा कक्षा 11-12 के छह विषय को छोड़कर बाकी अन्य विषयों में शामिल अतिथि शिक्षक वाले अभ्यर्थी भी अभी अपना अंक नहीं देख सकते हैं. अतिथि शिक्षक अभ्यार्थियों का अंक अभी पुनर्मूल्यांकन में है जिसमें उनके कार्य अनुभव के आधार पर भी अंक जोड़े जाने हैं.
TRE 3 के सफल उम्मीदवारों की शुरू हो गई काउंसलिंग : TRE 3 के सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. प्राथमिक में कक्षा 1 से 5 के लिए काउंसलिंग 21 जनवरी से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई है जो से 25 जनवरी तब चलेगी. इसके बाद मध्य विद्यालय के लिए कक्षा 6 से 8 की काउंसलिंग 27-29 जनवरी तक होगी.