पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस में आर्थिक अपराध इकाई ने 250 से ज्यादा अभ्यर्थियों को जेल भेज दिया है. मामले में कई सॉल्वर गिरफ्तार हुए हैं. ऐसे में सवाल पूछे जा रहे है कि क्या बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा रद्द होगी?. दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नकल माफिया को बचाने का एक मंत्री पर आरोप लगाया है.
पेपर लीक की आशंका, तेजस्वी ने पूछे सवाल? :नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा- 'हमारे 𝟏𝟕 महीनों का सुनहरा कार्यकाल जिसमें पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से युवाओं को 𝟒 लाख से अधिक नौकरियां दी गयी, वह बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं का स्वर्णिम काल था. तेजस्नी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- 'सरकार के एक मंत्री नकल माफिया को बचाने की कोशिश में लगे हैं.'
''अब नीतीश-भाजपा सरकार ने डेढ़ महीने में ही 𝟏𝟕 साल के पुराने कारनामों को दोहराते हुए नकल माफिया को इतना प्रोत्साहन दे दिया कि BPSC शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में प्रतियोगी परीक्षाओं के विश्व इतिहास में प्रथम बार 𝐀𝐝𝐦𝐢𝐭 𝐂𝐚𝐫𝐝 में ही 𝐀𝐧𝐬𝐰𝐞𝐫 𝐊𝐞𝐲 बतायी जा रही है. और तो और पेपर लीक कराने वाले नकल माफिया को बचाने के लिए इनके वरिष्ठ मंत्री प्रशासन पर दबाव बना रहे है. पुलिस को फोन कर रहे मंत्रियों का नाम- बूझों तो जाने?.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी का पेपर लीक कांड पर बड़ा दावा :इससे पहले रविवार को तेजस्वी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा था कि, ''हमारे 17 महीने में कोई पेपर लीक हुआ था क्या? अद्भुत है कि सरकार बदलते ही एडमिट कार्ड के पीछे उत्तर लिखे हैं. 70 दिनों में 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों को हमने नियुक्ति पत्र बांटा, एक पेपर लीक हुआ हो तो बता दें."
'प्रमाण दें तेजस्वी', आरोपों पर BJP का जवाब :तेजस्वी ने पेपर लीक पर सवाल उठाए तो बीजेपी ने सबूत मांगे. बीजेपी नेता व उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी ने जो आरोप लगाए है. उन्होंने एक मंत्री की एक मंत्री की संलिप्तता की बात कही, क्या उनके पास कोई प्रमाण है. नेता प्रतिपक्ष अपनी भूमिका ठीक से नहीं अदा कर रहे है.
BPSC पेपर लीक मामले में क्या बोली JDU? :जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि, 'EOU ने मामले को संज्ञान में लिया है. जांच हो रही है. माननीय तेजस्वी यादव जी अगर इस पर (बीपीएससी पेपर लीक) सवाल उठाते हैं तो जरा पिता जी से घर में बात कर लें. जब बीपीएससी की परीक्षा होती थी तो चेयमैन ही जेल जाता था. हम ऐसे मामले पर जीरो टोलरेंस क नीति अपनाते है, अगर मामले का साक्ष्य मिलेगा तो गुनहगार जल्द सलाखों के अंदर होगा.
बीपीएससी पेपर लीक, अब तक :आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का खुलासा किया है. जांच रिपोर्ट में पाया गया कि परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हो चुका था और हजारीबाग के एक होटल में करीब 268 परीक्षार्थियों को रटवाया जा रहा था. इस खुलासे के बाद अभ्यर्थी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.