बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गणित के सवालों को हल करने में समय लगा, कैंडिडेट बोले-'पिछले बार की तुलना में प्रश्न पत्र कठिन रहा' - BPSC TRE 3 EXAM - BPSC TRE 3 EXAM

BPSC TRE 3 : बीपीएससी TRE.3 के तहत उच्च माध्यमिक विद्यालय में 87774 शिक्षक पदों के लिए परीक्षा संपन्न हो गई. आज परीक्षा का चौथा दिन था. पिछले बार की तुलना में इस बार प्रश्न पत्र कठिन रहा है. प्रश्न पत्र कैसा था इसको लेकर परीक्षार्थियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर

बीपीएससी TRE.3 की परीक्षा
बीपीएससी TRE.3 की परीक्षा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 6:25 PM IST

बीपीएससी TRE.3 की परीक्षा समाप्त (Etv Bharat)

पटना:बीपीएससी TRE.3 के तहत सोमवार को बिहार के 27 जिलों में उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के 87774 पदों के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 22373 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. प्रथम पाली में सुबह 9:30 बजे से 12:00 तक परीक्षा संपन्न हुआ. उच्च माध्यमिक में सामान्य विद्यालय और अनुसूचित जनजाति कल्याण विद्यालय के कक्षा 11-12 के लिए सभी विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थियों ने कहा कि मॉडरेट टू टफ लेवल का प्रश्न पत्र रहा.

बीपीएससी टीआरई 3 की परीक्षा संपन्न:परीक्षार्थी श्रीराम कुमार ने बताया कि उन्होंने कंप्यूटर विषय की परीक्षा दी है. प्रश्न पत्र मॉडरेट लेवल का रहा. पिछले बार भी परीक्षा दी थी और पिछले बार की तुलना में इस बार प्रश्न पत्र कठिन रहा है. जीके जीएस का पोर्शन भी ठीक-ठाक था. उम्मीद है कि वह क्वालीफाई कर जाएंगे. परीक्षार्थी राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने गणित विषय के लिए परीक्षा दी है. इस परीक्षा में एक प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस था जो गणित में पूछा गया था लेकिन गणित विषय का प्रश्न नहीं था. कुछ प्रश्न स्नातक स्टैंडर्ड की भी पूछे गए थे. मॉडरेट टू टफ लेवल का प्रश्न पत्र रहा.

बीपीएससी TRE.3 का प्रश्न पत्र (Etv Bharat)

"गणित विषय की परीक्षा दी है और गणित के सवालों को हल करने में काफी समय लगा. प्रश्न अधिक कठिन नहीं थे लेकिन उसे सॉल्व करने में काफी समय लग रहा था. यूपी से परीक्षा देने के लिए आया था. उम्मीद करता हूं कि कि क्वालीफाई कर जाएंगे."- सुनील कुमार, परीक्षार्थी

27 जिलों के केंद्रों पर हुई परीक्षा: वहीं दूसरी पाली में 02.30 बजे अपराह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के कक्षा 6-10 के लिए कम्प्यूटर और संगीत/कला विषय के लिए परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 27 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में चल रहा है. आयोग के निर्देश के अनुरूप परीक्षा शुरू होने की एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना अनिवार्य है. ऐसे में दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें

पूर्णिया में गिरफ्तार मुन्ना भाई निकाला सहरसा का शिक्षक, दूसरे के बदले परीक्षा देते पुलिस ने दबोचा - BPSC TRE 3 Exam

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन, माध्यमिक विद्यालय के 16970 पदों के लिए एग्जाम - BPSC TRE 3 EXAM

ABOUT THE AUTHOR

...view details