पटना:बीपीएससी TRE.3 के तहत सोमवार को बिहार के 27 जिलों में उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के 87774 पदों के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 22373 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. प्रथम पाली में सुबह 9:30 बजे से 12:00 तक परीक्षा संपन्न हुआ. उच्च माध्यमिक में सामान्य विद्यालय और अनुसूचित जनजाति कल्याण विद्यालय के कक्षा 11-12 के लिए सभी विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थियों ने कहा कि मॉडरेट टू टफ लेवल का प्रश्न पत्र रहा.
बीपीएससी टीआरई 3 की परीक्षा संपन्न:परीक्षार्थी श्रीराम कुमार ने बताया कि उन्होंने कंप्यूटर विषय की परीक्षा दी है. प्रश्न पत्र मॉडरेट लेवल का रहा. पिछले बार भी परीक्षा दी थी और पिछले बार की तुलना में इस बार प्रश्न पत्र कठिन रहा है. जीके जीएस का पोर्शन भी ठीक-ठाक था. उम्मीद है कि वह क्वालीफाई कर जाएंगे. परीक्षार्थी राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने गणित विषय के लिए परीक्षा दी है. इस परीक्षा में एक प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस था जो गणित में पूछा गया था लेकिन गणित विषय का प्रश्न नहीं था. कुछ प्रश्न स्नातक स्टैंडर्ड की भी पूछे गए थे. मॉडरेट टू टफ लेवल का प्रश्न पत्र रहा.
"गणित विषय की परीक्षा दी है और गणित के सवालों को हल करने में काफी समय लगा. प्रश्न अधिक कठिन नहीं थे लेकिन उसे सॉल्व करने में काफी समय लग रहा था. यूपी से परीक्षा देने के लिए आया था. उम्मीद करता हूं कि कि क्वालीफाई कर जाएंगे."- सुनील कुमार, परीक्षार्थी