बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पहले पटना हाईकोर्ट जाओ'.. सुप्रीम कोर्ट ने BPSC मामले की सुनवाई से किया इनकार, अभ्यर्थियों को झटका - BPSC EXAM

BPSC पीटी परीक्षा पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. जानिए अदालत ने क्या कहा.

सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2025, 8:27 PM IST

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. छात्रों की ओर से बिहार पुलिस के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की गई थी. जिस पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील को पटना हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है.

BPSC पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार : बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. मामले में आज जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस केवी विश्वनाथन और सीजेआई संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को पटना होईकोर्ट जाने की सलाह दी.

पटना में प्रदर्शन करते बीपीएससी अभ्यर्थी (ETV Bharat)

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने? : इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा धारा 226 के तहत आप पटना हाईकोर्ट जाएं. साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा कि अगर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं होती तब आपको यहां आना चाहिए. इस पर याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया पटना हाईकोर्ट में निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती इसलिए यहां पर आएं.

आप हाई कोर्ट जाएं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा : याचिकाकर्ता के वकील ने आगे कहा कि छात्रों पर जिस तरह से लाठीचार्ज हुआ, उसे पूरे देश ने देखा. इस पर सीजेआई ने कहा कि हम इस मामले में दखल नहीं देंगे, आप पटना हाईकोर्ट जाइए. बता दें कि अभयर्थियों की तरफ से याचिका में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करवाने, साथ ही प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर एसपी और डीएम के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की गई थी.

पटना के सड़कों को बीपीएससी अभ्यर्थी (ETV Bharat)

पटना के एक सेंटर पर गड़बड़ी हुई : 13 दिसंबर 2024 को बिहार के 912 परीक्षा केन्द्र पर बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान पटना के बापू सेंटर पर हंगामे की खबर आई. जिसके बाद यहां की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और 4 जनवरी को दोबारा बापू सेंटर की परीक्षा ली गई. हालांकि अभ्यर्थी पूरी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे.

री एग्जाम की मांग को लेकर PK का अनशन : इधर रीएग्जाम की मांग को लेकर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पिछले 2 जनवरी यानी छह दिन से अनशन पर है. इस बीच उनकी गिरफ्तारी हुई, कोर्ट पहुंचे, यहां से उन्हें जमानत मिल गई. लेकिन अब उनकी तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ता कराया गया है, उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details