पटनाःBPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा शुक्रवार को प्रदेश के 912 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हो गयी. अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार परीक्षा में प्रश्न पत्र का लेवल पिछले बार की तुलना में आसान रहा. बीपीएससी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है. इसमें सरकार के विभिन्न विभागों के लिए 2031 पद की रिक्तियां है.
कितना जाएगा कट ऑफ?: आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने बताया है कि "इस परीक्षा में 3.25 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए हैं." ऐसे में इन तमाम स्थितियों के बीच इस बार प्रीलिम्स परीक्षा का कट ऑफ कितना जाएगा जानते हैं शिक्षाविद क्या बता रहे हैं.?
एनसीईआरटी का अध्ययन कारगर:प्रदेश के जाने-माने शिक्षाविद और सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करने वाले शिक्षक गुरु रहमान ने खास जानकारी दी. बताया कि परीक्षा की समाप्ति के बाद प्रश्न पत्र का उन्होंने गहन विश्लेषण किया है. इसमें उन्होंने पाया है कि आयोग द्वारा अब तक जो भी परीक्षा ली गई है, उन परीक्षाओं में 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के प्रश्न पत्र सबसे सरल थे.
प्रश्न पत्र आसान: गुरु रहममान ने बताया कि प्रश्न आसान और बिना उलझे हुए थे. उन्होंने कहा कि वह दावे के साथ कह सकते हैं कि जिन बच्चों ने नाइंथ टेंथ की एनसीईआरटी और एससीईआरटी की किताबें गहराई से पढ़ी होगी उन्होंने सारे के सारे प्रश्नों का आंसर से दिया होगा. प्रश्न पत्र में करंट अफेयर्स के प्रश्न 6 महीना के प्रतियोगिता दर्पण से पूछे गए थे.