उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लव स्टोरी का दुखद अंत; परिजनों ने नहीं दी निकाह की मंजूरी तो प्रेमी जोड़े ने दे दी जान - Bareilly News

यूपी के बरेली में परिजनों ने रिश्तों को मंजूरी नहीं दी तो प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. दोनों एक ही गांव और एक ही समुदाय के थे. फिलहाल एक साथ दो आत्महत्या से गांव में मातम का माहौल है.

बरेली में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या.
बरेली में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर.)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 4:55 PM IST

बरेली:कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रेमी जोड़े ने परिवार की पाबंदियों से परेशान होकर एक साथ आत्महत्या कर ली. प्रेमी जोड़े की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र के बुखारा गांव जैनब (20) का प्रेम प्रसंग तीन साल से पड़ोस में रहने वाले रेहान सैफी (22) से चल रहा था. दोनों एक-दूसरे से निकाह करना चाहते थे, लेकिन एक ही समुदाय की अलग बिरादरी होने की वजह से परिवार के लोग इसके लिए तैयार नहीं थे. बताया जा रहा है कि प्रेमी का उसके घर वालो ने निकाह बदायूं की एक लड़की से तय कर दिया और 2 जुलाई को बारात जानी थी. प्रेमी जोड़ा बिछड़ने के डर से दोनों काफी दिनों से परेशान चल रहे थे.

कैंट थाना पुलिस के अनुसार, रविवार को मौका लगते ही प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को अपने घर बुला लिया और जहरीला पदार्थ लिया. जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो तुरंत ही दोनों को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पहले प्रेमिका की मौत हो गयी, वहीं कुछ घंटे बाद सोमवार को प्रेमी की भी मौत हो गयी.

घटना की जानकारी लगते ही कैंट थाने की पुलिस ने निज अस्पताल पहुंचकर दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. क्षेत्राधिकारी प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि एक गांव में रहने वाले एक प्रेमी युगल ने रविवार को कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था. हालत खराब होने के बाद दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है. फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें-सहारनपुर में एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को घर में घुसकर मारी गोली, फिर खेत में जाकर कर ली आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details