हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC बस और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, युवक की मौत - Boy died in road accident - BOY DIED IN ROAD ACCIDENT

Boy died in road accident: शिमला के बनुटी में एक सड़क हादसा पेश आया है. यहां एचआरटीसी बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.

ROAD ACCIDENT IN SHIMLA
शिमला में हुआ सड़क हादसा (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 8:34 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. आए दिन लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है.

यहां बनुटी के पास दीदघाटी में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. यहां एचआरटीसी बस व एक बाइक में जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक डबोग से शिमला आ रही हिमाचल प्रदेश परविहन निगम की बस को बनुटी के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी.

यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार के सिर से हेलमेट निकल गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक चालक तेज रफ्तार में था जिस कारण यह हादसा हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए IGMC लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान प्रकाश उम्र 24 वर्ष निवासी दीदघाटी के तौर पर हुई है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया "शिमला पुलिस को बनुटी के पास सड़क हादसे की सूचना मिली थी. फिलहाल पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें:जिस कुएं में डूबकर पति-पत्नी की हुई थी मौत, अब उसे मिट्टी डालकर हमेशा के लिए किया जाएगा बंद

ये भी पढ़ें:साइबर ठगों ने रिटायर HAS अफसर को किया डिजिटल अरेस्ट, खाते से उड़ाए ₹73 लाख रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details