महराजगंज : जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक ही गांव की रहने वाली युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर पहले प्रेम जाल में फंसाने और फिर संबंध बनाने का आरोप लगाया. शादी से मना करने के बाद युवती अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंची. मामले की जानकारी होने पर युवक शादी के लिए तैयार हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में युवक व युवती का निकाह हुआ. शादी के बाद युवती ने अपनी शिकायत वापस ले ली है.
जानकारी के मुताबिक मामला महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक एक ही गांव में रहने वाले युवक और युवती बातचीत व मुलाकात में एक दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसम खाईं, लेकिन कुछ ही समय बाद शादी की बात आने पर प्रेमी प्रेमिका से दूरी बनाने लगा. यह देख युवती परेशान होने लगी.
युवती के मुताबिक वह युवक को अपना शौहर मान चुकी है. किसी दूसरे से शादी की बात वह सोच भी नहीं सकती. काफी प्रयास के बाद भी जब बात नहीं बनी तो वह फरियाद लेकर थाने पहुंच गई. युवती का आरोप था कि शादी का झांसा देकर प्रेमी ने उसके साथ जबरन अवैध संबंध बनाए. इसके बाद युवती प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड़ गई. आरोपी युवक को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह युवती को शादी करने के लिए राजी हो गया. मामले के बाद दोनों पक्ष के लोग शादी को तैयार हो गए. इसके बाद मौलवी को बुलाकर दोनों का निकाह कराया गया.