नई दिल्ली:हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इसमें भारी संख्या में बीएसएफ के जवान शामिल हुए. इस तिरंगा पदयात्रा की शुरुआत दिल्ली के टिगरी बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी मुख्यालय बीसिट के बॉयस हॉस्टल से हुई, जो (BICIT) फैमिली परिसर से मेहरौली बदरपुर रोड से होते हुए प्रशासनिक भवन BICIT कैंपस में समाप्त हुई. लगभग 3 से 4 किलोमीटर तिरंगा यात्रा में बीएसएफ के जवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाए.
बीएसएफ द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा का नेतृत्व इंस्पेक्टर जनरल (IG) हरीलाल ने किया. तिरंगा यात्रा की शुरुआत बीएसएफ के आईजी हरिलाल ने हरी झंडी दिखाकर की. बीएसएफ इंस्टीट्यूट आफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी मुख्यालय से निकाली गई तिरंगा यात्रा में बीएसएफ के कई अधिकारी समेत लगभग 200 जवानों ने हिस्सा लिया. सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में बीएसएफ के कई सीनियर अधिकारियों ने तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों को बीच झंडा वितरत किया और लोगों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत जुड़ने की अपील की.