कोटा.उदयपुर से आगरा के बीच वंदे भारत ट्रेन कोटा होकर चलाई जा रही है, यह ट्रेन 2 सितंबर को अपना पहला फेरा करेगी. रेलवे ने आईआरसीटीसी के जरिए बुकिंग भी खोल दी है. साथ ही वंदे भारत का किराया भी जारी कर दिया है. इसके तहत कोटा से आगरा का किराया चेयरकार (सीसी) में 830 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार (ईसी) में 1635 रुपए तय किया गया है. वहीं कोटा से उदयपुर का किराया चेयरकार में 745 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 1465 रुपए तय किया गया है. इसमें कैटरिंग का कोई चार्ज शामिल नहीं किया गया है. ट्रेन में अलग-अलग समय पर अलग-अलग फूड आइटम परोसे जाते हैं, ऐसे में कैटरिंग का चार्ज आते और जाते समय अलग-अलग तय किया गया है. जबकि आगरा से उदयपुर का किराया बिना कैटरिंग के चेयरकार में 1275 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 2545 रुपए है.
उत्तरी पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकरण का कहना है कि उदयपुर से कोटा व आगरा जाने और आने वाली वंदे भारत का किराया तय हुआ है. जिसके बाद बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसका टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किए जा सकते हैं. इसमें कैटरिंग चार्ज के बिना और कैटरिंग चार्ज के साथ दोनों तरह से टिकट बुक किया जा सकता है.