दुर्ग: छत्तीसगढ़ में सर्दी का दौर बढ़ गया है. प्रदेश के कई जिलों में ठंड में वृद्धि देखी जा रही है. स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में भी सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है. यहां के मैत्री गार्डन में व्हाइट टाइगर, अन्य जानवरों और वन्य प्राणियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. व्हाइट टाइगर के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. बाघ के लिए अलाव के इंतजाम की देख रेख मैत्री बाघ के कर्मचारी कर रहे हैं.
दुर्ग में बढ़ रही ठंडी: दुर्ग में तेजी से ठंड बढ़ रही है. जिले में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दुर्ग का न्यूनतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. दिनभर धूप खिलने के बाद भी अधिकतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. सर्दी बढ़ने से लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. मैत्री बाग में इस ठंड को लेकर वन्य प्राणियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. व्हाइट टाइगर और बाघ के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. जबकि अन्य जानवरों और पक्षियों के लिए हीटर, हैलोजन और घास की गर्मी दी जा रही है.