नई दिल्ली:दिल्ली में बीते दो दिनों से मौसम में ठंडक का असर साफ नजर आ रहा है, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. विशेषकर गुरुवार को, दिन के समय तापमान में कमी देखी गई, हालांकि धूप की तपिश ने कुछ राहत दी. दिन का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम था.
आया नगर में 3.8 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 4.4 डिग्री सेल्सियस व नरेला में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले राजधानी (सफदरजंग) का न्यूनतम तापमान बुधवार को 4.9 डिग्री था. जिसके बाद बुधवार को शीतलहर घोषित की गई थी.
शीतलहर जारी, अगले दो दिन का पूर्वानुमान:मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आगामी दो दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. शुक्रवार को कुछ क्षेत्रों में शीतलहर जारी रहेगी और सुबह के समय स्मॉग व धुंध की संभावनाएं भी होंगी. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। शनिवार और रविवार को भी यही स्थिति बनी रह सकती है.