दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पड़ने लगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, 3.2 डिग्री नीचे आया पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट - DELHI WEATHER FORECAST

दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान करीब 3.2 डिग्री निचे आया. प्रदूषण का स्तर दिल्ली में खराब श्रेणी में पहुंच गया है.

दिल्ली में पड़ने लगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी
दिल्ली में पड़ने लगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 7 hours ago

नई दिल्ली:दिल्ली में बीते दो दिनों से मौसम में ठंडक का असर साफ नजर आ रहा है, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. विशेषकर गुरुवार को, दिन के समय तापमान में कमी देखी गई, हालांकि धूप की तपिश ने कुछ राहत दी. दिन का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम था.

आया नगर में 3.8 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 4.4 डिग्री सेल्सियस व नरेला में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले राजधानी (सफदरजंग) का न्यूनतम तापमान बुधवार को 4.9 डिग्री था. जिसके बाद बुधवार को शीतलहर घोषित की गई थी.

शीतलहर जारी, अगले दो दिन का पूर्वानुमान:मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आगामी दो दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. शुक्रवार को कुछ क्षेत्रों में शीतलहर जारी रहेगी और सुबह के समय स्मॉग व धुंध की संभावनाएं भी होंगी. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। शनिवार और रविवार को भी यही स्थिति बनी रह सकती है.

पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव:उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है, जो शुक्रवार को समाप्त होने की संभावना है. इसके प्रभाव से पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं लगातार मैदानी इलाकों, विशेषकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे रही हैं. इससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है.

दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति:इस ठंड के मौसम के साथ-साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 280 अंक के आस-पास रहा. वहीं फरीदाबाद में AQI 105, गुरुग्राम में 264, गाज़ियाबाद में 150, ग्रेटर नोएडा में 231 और नोएडा में 199 अंक दर्ज किया गया. दिल्ली के 13 इलाकों में AQI स्तर 300 से ऊपर पाया गया.

विशेष रूप से आनंद विहार में AQI 309, बवाना में 330 और करणी सिंह शूटिंग रेंज में 302 अंक पर पहुंच गया. इसके अतिरिक्त, अन्य कई इलाकों में भी AQI 200 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details