नई दिल्ली:दिल्ली में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय समेत 10-15 संग्रहालयों को कल मंगलवार को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस ने इन फर्जी धमकी को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है. इस बीच देखा जाए तो हाल ही में दिल्ली टोरेंटो एयरलाइंस को बम से उड़ाने की फर्जी मेल भेजी गई थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक 13 साल के नाबालिग लड़के को मेरठ से पकड़ा है. एयरलाइंस के बाद अब राष्ट्रीय रेल संग्राहलय, चाणक्यपुरी और दूसरे म्यूजियम को उड़ाने की फर्जी धमकी दी हैं.
इस तरह की फर्जी कॉल और ईमेल की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. पिछले दिनों बड़ी संख्या में दिल्ली एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों और उससे पहले कई बड़े सरकारी अस्पतालों को बम से उड़ाने की फर्जी मेल भेजी गईं थी. जिनका सर्वर रूस में पाया गया था. यह सर्विस यूजर्स को गुमनाम रहने और अवैध गतिविधियों को छिपाने में मदद करती है. रेल व अन्य म्यूजियम को उड़ाने की कल मिली धमकी को दिल्ली पुलिस ने फर्जी बताया है और इसकी जांच में जुट गई है. हालांकि, अभी इस तरह की फर्जी धमकी भेजने वाले का कोई सुराग नहीं लगा है.