सारणः बिहार के छपरा में बम विस्फोट का मामला सामने आया है. घटना छपरा-मुजफ्फरपुर दियारा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र मानिकपुर दियारा की बतायी जा रही है. बम विस्फोट होने की सूचना के बाद दोनों जिलों की पुलिस संबंधित इलाके में कांबिग ऑपरेशन चला रही है.
नक्सलियों का गढ़ः छपरा-मुजफ्फरपुर के सीमावर्ती क्षेत्र मानिकपुर दियारा और अरदेवा जिमदाहा पहले नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. एक बार फिर चुनाव से पहले दियारा क्षेत्र में बम विस्फोट होना पुलिस प्रशासन की चिंता को बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार बम विस्फोट तब हुआ जब दियारा क्षेत्र में मवेशी चारा चरने के लिए आई थी.
एक मवेशी घायलः बताया जा रहा है कि एक मवेशी का जबरा फट गया. इसके बाद तुरंत इसकी जानकारी तरैया थाना पुलिस को दी गई. पटना से आयी बम निरोधक दस्ता की टीम ने दियारा क्षेत्र में जांच करना शुरू कर दी है.