बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजगीर महोत्सव में भाग लेने पटना पहुंचे जुबिन नौटियाल, बोले- 'सबसे पहले लिट्टी चोखा खाऊंगा' - RAJGIR MAHOTSAV 2024

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल राजगीर महोत्सव में हिस्सा लेने बिहार आए हैं. पटना पहुंचने पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले लिट्टी चोखा खाऊंगा.

playback singer Jubin Nautiyal
पटना पहुंचे जुबिन नौटियाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 7 hours ago

पटना:बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल आज राजगीर महोत्सव में भाग लेने पटना पहुंचे हैं. जुबिन नौटियाल पहली बार बिहार आए हैं. बिहार आकर वह काफी खुश नजर आए. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आकर काफी खुश हूं.

पटना पहुंचे जुबिन नौटियाल:सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा कि बिहार के लिट्टी चोखा का बहुत नाम सुना है, सबसे पहले लिट्टी चोखा खाऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राजगीर महोत्सव में हमें भाग लेने का मौका मिला है. इसको लेकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है.

"राजगीर में आज हमारा एक शानदार कार्यक्रम आयोजित है. बिहार का इतिहास बहुत समृद्ध है. यहां फिल्म इंडस्ट्री होना चाहिए. मैं अपने संगीत के जरिए बिहार के लोगों और यहां की संस्कृति से जुड़ने का प्रयास करूंगा."- जुबिन नौटियाल,प्लेबैक सिंगर

पटना पहुंचे जुबिन नौटियाल (ETV Bharat)

'शो होगा यादगार': जुबिन नौटियाल ने कहा कि बिहार पहली बार आया हूं लेकिन इसे यादगार बनाने की कोशिश करूंगा. मैं लोगों का उत्साह देखकर उत्साहित हूं. उनका उत्साह देख मेरा हौसला बढ़ गया है. मुझे लग रहा है कि मेरा आज का शो बहुत खास होगा. निश्चित तौर पर दर्शकों के पसंद के जो गीत हैं, उसे गाने का काम करूंगा.

लिट्टी चोखा की तारीफ: सिंगर जुबिन नौटियाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने बिहार के लिट्टी चोखा की खूब तारीफ सुनी है. पहले उसे खाऊंगा. साथ ही नौटियाल ने सभी लोगों से आग्रह किया कि राजगीर महोत्सव को खास बनाए.

'बिहार में होनी चाहिए फिल्म इंडस्ट्री': जुबिन नौटियाल ने कहा कि बिहार में ऐतिहासिक रूप से बहुत सारी अच्छी जगह है, चाहे वह नालंदा हो राजगीर हो बोधगया हो. इन सब जगह को विकसित करना चाहिए और खास करके फिल्म के शूटिंग के स्थल को भी यहां बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने नई फिल्म नीति बनाई है, अच्छी बात है. हम चाहते हैं कि बिहार में फिल्म बनना शुरू हो जाए.

'बिहार के कलाकारों को मिले प्लेटफॉर्म':उन्होंने आगे कहा कि बिहार के भी बहुत सारे कलाकार हैं, जिन्हें बाहर जाकर शूटिंग करना होता है. बिहार सरकार ने जो फिल्म नीति बनाई है, जिसके तहत उन्होंने स्टूडियो बनाने का निर्णय लिया है, वह बहुत अच्छा है और अगर बिहार में ऐसा होगा तो बिहार के कलाकारों के लिए बहुत अच्छा हो जाएगा. इस दौरान जुबिन नौटियाल ने गाना 'बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं' भी गुनगुनाया.

आज से महोत्सव की शुरुआत: बता दें कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आयोजन हो रहा है. यह महोत्सव 21-23 दिसंबर तक है. पहले दिन महोत्सव में जुबिन नौटियाल की आवाज गुंजेगी.

ये भी पढ़ें

जुबिन नौटियाल, पवनदीप और अरुणिता सजाएंगे सुरों की महफिल, आज से राजगीर महोत्सव का आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details