पटना:बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल आज राजगीर महोत्सव में भाग लेने पटना पहुंचे हैं. जुबिन नौटियाल पहली बार बिहार आए हैं. बिहार आकर वह काफी खुश नजर आए. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आकर काफी खुश हूं.
पटना पहुंचे जुबिन नौटियाल:सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा कि बिहार के लिट्टी चोखा का बहुत नाम सुना है, सबसे पहले लिट्टी चोखा खाऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राजगीर महोत्सव में हमें भाग लेने का मौका मिला है. इसको लेकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है.
"राजगीर में आज हमारा एक शानदार कार्यक्रम आयोजित है. बिहार का इतिहास बहुत समृद्ध है. यहां फिल्म इंडस्ट्री होना चाहिए. मैं अपने संगीत के जरिए बिहार के लोगों और यहां की संस्कृति से जुड़ने का प्रयास करूंगा."- जुबिन नौटियाल,प्लेबैक सिंगर
'शो होगा यादगार': जुबिन नौटियाल ने कहा कि बिहार पहली बार आया हूं लेकिन इसे यादगार बनाने की कोशिश करूंगा. मैं लोगों का उत्साह देखकर उत्साहित हूं. उनका उत्साह देख मेरा हौसला बढ़ गया है. मुझे लग रहा है कि मेरा आज का शो बहुत खास होगा. निश्चित तौर पर दर्शकों के पसंद के जो गीत हैं, उसे गाने का काम करूंगा.
लिट्टी चोखा की तारीफ: सिंगर जुबिन नौटियाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने बिहार के लिट्टी चोखा की खूब तारीफ सुनी है. पहले उसे खाऊंगा. साथ ही नौटियाल ने सभी लोगों से आग्रह किया कि राजगीर महोत्सव को खास बनाए.