इंदौर:बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना फिल्म अभिनय छोड़कर इंटीरियर डिजाइनिंग और टेक्नोलॉजी में अपना हुनर दिखा रही हैं. फिल्म अभिनेत्री ने स्टारडम और एक्टिंग को अपने लिए बोरिंग प्रोफेशन करार दिया है. मंगलवार को इंदौर में निफ्ट ग्लोबल के कार्यक्रम में स्पेशल मेंटर सेशन को होस्ट करने पहुंची ट्विंकल खन्ना ने कहा, समय के साथ लोगों का इंट्रेस्ट चेंज होता है. इसलिए हमें कई बार प्रोफेशन भी बदलना पड़ता है. स्टारडम भी इसके सामने कोई मायने नहीं रखता. तब स्टारडम और अभिनय छूट जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
निफ्ट ग्लोबल कार्यक्रम में पहुंची थीं ट्विंकल खन्ना
मंगलवार को इंदौर में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग में बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना छात्रों से संवाद करने पहुंची थीं. उन्हें इंटीरियर और फैशन डिजाइनिंग से जुडें मुद्दों पर बच्चों से बात करनी थी. ट्विंकल खन्ना ने बताया कि, "वे इंटिरियर डिजाइनिंग के साथ बच्चों को नए फैशन और फैशन टेक्नोलॉजी के बारे में सिखा रही हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से फैशन में इनोवेशन की कोई लिमिट नहीं है, उसी तरह फैशन डिजाइनिंग के सेक्टर में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है. हालांकि बदलते हुए ट्रेंड के प्रति लोगों को जागरुक होकर विश्वास करना चाहिए."
ये भी पढ़ें: |