राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में बॉलीवुड अभिनेता फ्रेडी दारूवाला ने लगाई हाजरी - ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता फ्रेडी दारूवाला पहुंचे. उन्होंने यहां चादर पेश की और अपनी अपकमिंग मूवी के लिए दुआ मांगी.

Bollywood actor Freddy Daruwala
बॉलीवुड अभिनेता फ्रेडी दारूवाला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 8:56 PM IST

फ्रेडी दारूवाला ने दरगाह में की जियारत

अजमेर.विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बॉलीवुड अभिनेता फ्रेडी दारूवाला ने शुक्रवार को हाजरी लगाई. दरगाह में फ्रेडी ने बॉलीवुड के सभी कलाकारों के लिए दुआ मांगी. साथ ही अपनी आने वाली नई फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नत मांगी.

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में बॉलीवुड अभिनेता फ्रेडी दारूवाला जियारत के लिए शुक्रवार को पहुंचे. फ्रेडी ने दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. वहीं दरगाह में मन्नत का धागा भी बांधा. फ्रेडी ने ख्वाजा गरीब नवाज का शुक्रिया अदा किया. साथ ही मन्नते भी मांगी. बातचीत में फ्रेडी ने कहा कि 12 वर्ष के बाद उनका दरगाह जियारत के लिए आना हुआ है. इससे पहले जब वह आए थे, तो उन्होंने यहां एक मन्नत मांगी थी वह काम पूरा हो चुका है. लिहाजा ख्वाजा गरीब नवाज का शुक्रिया अदा करने के लिए वह आए हैं. साथ ही कुछ मन्नतें भी उन्होंने यहां मांगी है.

पढ़ें:उर्स 2024: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में बॉलीवुड की ओर से चादर की गई पेश

उन्होंने कहा कि यहां आने वाले हर शख्स की मुरादे पूरी होती हैं. यहां हर कोई मांगने के लिए ही आता है. मैं भी यहां आकर मांगा है. फ्रेडी ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. दरगाह में फ्रेडी अपनी नई फिल्म आमिर (ख्वाब), आईना की कामयाबी के लिए मन्नत मांगी है. बता दें कि फ्रेडी दारूवाला हॉलीडे, कमांडो-2, रेस-3, धारावी बैक, फोर्स-2 जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई है. अभिनेता फ्रेडी दारूवाला को दरगाह में सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने जियारत करवाई. जियारत के बाद सकी ने उनकी दस्तारबंदी कर उन्हें तबर्रुक भेंट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details