अजमेर.विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बॉलीवुड अभिनेता फ्रेडी दारूवाला ने शुक्रवार को हाजरी लगाई. दरगाह में फ्रेडी ने बॉलीवुड के सभी कलाकारों के लिए दुआ मांगी. साथ ही अपनी आने वाली नई फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नत मांगी.
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में बॉलीवुड अभिनेता फ्रेडी दारूवाला जियारत के लिए शुक्रवार को पहुंचे. फ्रेडी ने दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. वहीं दरगाह में मन्नत का धागा भी बांधा. फ्रेडी ने ख्वाजा गरीब नवाज का शुक्रिया अदा किया. साथ ही मन्नते भी मांगी. बातचीत में फ्रेडी ने कहा कि 12 वर्ष के बाद उनका दरगाह जियारत के लिए आना हुआ है. इससे पहले जब वह आए थे, तो उन्होंने यहां एक मन्नत मांगी थी वह काम पूरा हो चुका है. लिहाजा ख्वाजा गरीब नवाज का शुक्रिया अदा करने के लिए वह आए हैं. साथ ही कुछ मन्नतें भी उन्होंने यहां मांगी है.