उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो खाई में गिरी, पिता-बेटी की मौत, घायल को किया गया एयरलिफ्ट - CHAMOLI BOLERO ACCIDENT

उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा, नंदानगर-सुतोल मोटर मार्ग पर बोलेरो खाई में गिरी, पिता-बेटी की मौत, दो लोग घायल

CHAMOLI Bolero ACCIDENT
घायल को किया गया एयर लिफ्ट (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2024, 4:37 PM IST

चमोली:उत्तराखंड के चमोली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां नंदानगर-सुतोल मोटरमार्ग पर बोलेरो वाहन खाई में जा गिरा. इस हादसे में बोलेरो सवार पिता और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि चालक और एक अन्य युवक घायल हो गया. घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर में प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन युवक की गंभीर स्थिति को देखते हायर सेंटर के लिए एयरलिफ्ट कर दिया गया है.

पेरी गांव के पास खाई में गिरा बोलेरो वाहन: जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के सुतोल गांव से बुलेरो वाहन संख्या UK 11 TA 1293 ड्राइवर समेत 4 सवारियों को लेकर नंदानगर बाजार की ओर आ रहा था. तभी पेरी गांव के पास वाहन का स्टीयरिंग लॉक हो गया. जिसकी वजह से वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. वाहन गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. साथ ही घटना की सूचना नंदानगर पुलिस को भी दी गई.

घायलों को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

हादसे में पिता और बेटी की मौत: ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया. इस हादसे में वाहन सवार भरत सिंह की मौके पर मौत हो गई. जबकि, उनकी बेटी सपना ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. इसके अलावा वाहन चालक गोविंद सिंह और युवक प्रताप सिंह घायल हो गए. हादसे में चालक गोविंद सिंह को हल्की चोटें आई हैं. जबकि, प्रताप की हालत गंभीर है.

घायल युवक को किया गया एयरलिफ्ट:वहीं, घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल प्रताप को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. ऐसे में हायर सेंटर ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई. जिसके बाद नंदानगर स्थित कुरुड़ हेलीपैड से एयर एंबुलेंस के जरिए घायल प्रताप को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है.

बोलेरो हादसे में मौत-

  1. भरत सिंह (उम्र 40 वर्ष), निवासी- सुतोल, चमोली
  2. कुमारी सपना पुत्री भरत सिंह (उम्र 14 वर्ष), निवासी- सुतोल, चमोली

बोलेरो हादसे में घायल-

  1. गोविंद सिंह, निवासी- चमोली (वाहन चालक)
  2. प्रताप सिंह (उम्र 24 वर्ष), निवासी- चमोली (हायर सेंटर के लिए एयरलिफ्ट किया गया)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details