बोकारो:पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर टेलीकॉम कंपनियों के टावर्स से बैटरी सहित सामानों की चोरी को लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है. सोमवार को मुख्यालय के निर्देश पर चोरी की रोकथाम और चोरों पर नकेल कसने के लिए सिटी थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों और टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. जिसमें चोरी रोकने की रणनीति बनाई गयी.
टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि भी बैठक में थे मौजूद
चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह और सिटी डीएसपी आलोक रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहरी इलाके और चास अनुमंडल के सभी थानेदारों के साथ टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. पुलिस ने टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों को मोबाइल टावरों से चोरी की रोकथाम को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों ने भी चोरी रोकने की रणनीति बनाई.
टावरों में हो रही चोरी को रोकने की बनाई रणनीति
इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मोबाइल टावरों से चोरी की रोकथाम को लेकर यह बैठक की गई है. चोरी की रोकथाम कैसे हो इसको लेकर सभी टेलीकॉम कंपनी के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम भी चोरी रोकने की दिशा में काम कर रही है.