झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो डीसी विजया जाधव ने किया दो पदाधिकारियों को शो-कॉज, 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश - बोकारो डीसी विजया जाधव

Bokaro DC Vijaya Jadhav. बोकारो डीसी विजया जाधव ने दो पदाधिकारियों के रवैये से नाराज होकर स्पष्टीकरण पूछा है. 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-March-2024/jh-bok-01-bokarodcaskedforclarificationfromtwoofficials-10031_06032024085453_0603f_1709695493_672.jpg
Bokaro DC Vijaya Jadhav

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 1:59 PM IST

बोकारो:अपने कड़े तेवर के लिए जानी जाने वाली बोकारो डीसी विजया जाधव ने जिले के दो पदाधिकारियों को शो-कॉज किया है और 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश जारी किया है. डीसी ने जिन दो पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है उसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी और कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क शामिल हैं.

अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से नदारद हैं समाज कल्याण पदाधिकारी

जानकारी के मुताबिक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी ने पूर्व में 25 फरवरी तक अवकाश लिया था, लेकिन 26 फरवरी से अब तक उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं किया है. डीसी विजया जाधव की ओर से जारी पत्र में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने का कारण पूछा गया है. साथ ही स्पष्टीकरण पत्र में लिखा गया है कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति से कार्यालय के आवश्यक कार्य और विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है.

निबंधन कार्य प्रभावित रहने पर कार्यपालक दंडाधिकारी को शो-कॉज

बताते चलें कि कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क को अपने कार्यों के अतिरिक्त जिला अवर निबंधक चास का कार्य करने हेतु प्राधिकृत किया गया था, लेकिन उनके द्वारा अवर निबंधन कार्यालय चास में कोई भी निबंधन कार्य नहीं किया गया है. जिससे आमजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. साथ ही राज्य सरकार को राजस्व की भी क्षति हुई है. इस कारण बोकारो डीसी ने कार्यपालक दंडाधिकारी को भी शो-कॉज किया है. डीसी ने दोनों पदाधिकारियों को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया है. वहीं डीसी के शो-कॉज से पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है. अब देखना यह है कि दोनों पदाधिकारी शो-कॉज का क्या जवाब देते हैं.

ये भी पढ़ें-

विजया जाधव बन गई पश्चिमी सिंहभूम की जगह बोकारो की डीसी, संशोधित नोटिफिकेशन जारी, लातेहार में फिर बदले डीसी

बोकारो एसपी का हुआ तबादला, पीयूष पांडेय बने रांची के ग्रामीण एसपी, लातेहार एसपी का ट्रांसफर रुका

बोकारो के 19 विस्थापित गांवों की बदलेगी तस्वीर, पंचायत में होंगे शामिल, झारखंड सरकार पूरी करेगी लोगों की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details