रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली लाइफ लॉन्ग कंपनी में बॉयलर फटने के मामले में प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके लिए बकायदा कमेटी बनाने के साथ ही जांच रिपोर्ट निर्धारित अवधि में देने को कहा गया है. सीएम नायब सैनी ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए घायलों को संपूर्ण इलाज देने के लिए डीसी को भी निर्देश दिए.
CM नायब सैनी ने हादसे पर जताया दुख: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रेवाड़ी के धारूहेड़ा में निजी कंपनी के बॉलर में हुए ब्लास्ट पर दुख जताया है. सीएम ने घायलों को प्राथमिक उपचार और पूर्ण इलाज जल्द प्रदान करने के लिए उपायुक्त को निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने SDM रेवाड़ी की अध्यक्षता में मजिस्ट्रियल जांच के भी निर्देश दिए हैं. जांच कमेटी को तय समय अवधि में जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपने को लिए कहा गया है.
फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 50 से ज्यादा कर्मचारी झुलसे: बता दें कि शनिवार, 16 मार्च को रेवाड़ी जिले में औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा की ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी लॉन्ग लाइफ में बॉयलर फटने की वजह से 50 से ज्यादा कर्मचारी झुलस गए थे. इनमें 40 कर्मचारियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेवाड़ी शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहा पर हालत गंभीर होने पर 20 से ज्यादा कर्मचारियों को रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया.