आगरा:ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बेकरी में गुरुवार दोपहर तेज धमाके साथ बॉयलर फट गया, जिससे बेकरी में आग लग गई. चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर हरिपर्वत थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की गाडियां पहुंच गईं. एम्बुलेंस या अन्य वाहन की व्यवस्था नहीं होने पर पुलिस ने अपनी कार से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, हादसे के बाद पर मौके पर जमा हुए लोगों ने हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि बेकरी संचालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. बेकरी में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. जिसकी वजह से ही ये हादसा हुआ है.
हरिपर्वत थाना क्षेत्र की ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पुष्पविहार में मेडले ब्रेकर्स ब्रांड की एक बेकरी है. गुरुवार दोपहर बेकरी में कर्मचारी काम कर रहे थे. तभी अचानक तेज धमका हुआ. बॉयलर फटने की चपेट में आए 13 कर्मचारी झुलस गए. बेकरी में आग लग गई. जिससे धुआं ही धुआं हो गया. चीख पुकार मच गई. ये देखकर मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंच गई. पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस की पूछताछ में मेडले ब्रेकरी के मैनेजर जितेंद्र ने बताया कि बॉयलर में धमका हुआ और फट गया.