समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बॉयलरफटने से हादसा हो गया. मामला जिले के पूसा प्रखंड स्थित पूसा रोड स्थित एक एल्युमीनियम फैक्ट्री का है. हादसे में 2 मजदूर की मौत हो गई जबकि इस घटना में 6 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद फैक्ट्री का प्रबंधन फरार हो गया है, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया.
बॉयलर फटा, 2 की मौत: समस्तीपुर बॉयलर फैक्ट्री में हुए हादसा में दो अज्ञात मजदूर की हुई है. दो मजदूर ललित कुमार एवं ज्योति कुमार को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. साथ ही कोलकाता के रहने वाले राजबल्लभ एवं वैनी थाना क्षेत्र के दिघरा के रहने वाले पवन सिंह का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. फैक्ट्री के अंदर कितने मजदूर काम कर रहे थे इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है.
समस्तीपुर में फैक्ट्री का बॉयलर फटा: यह घटना बुधवार को करीब 2:00 बजे के आसपास हुई, जब फैक्ट्री का बॉयलर अचानक फट गया. इस धमाके में 2 मजदूर की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य छह से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायल मजदूरों में पवन सिंह, ज्योति कुमार, ललित कुमार और राजबल्लभ शामिल हैं, जो कोलकाता के निवासी हैं.