नागौर.शहर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना में हत्या के बाद शव को बोरी में डालकर ठिकाने लगा दिया और ऊपर गोबर डाल दिया गया, ताकि शव का पता नहीं चल सके.
यह शव नागौर शहर की संत बलरामदास कॉलोनी स्कूल के पास मिला है. पानी की टंकी के पास एक बाड़े में गोबर डाले हुए थे. जब गोबर बहुत बदबू मारने लगा, तो स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हालात देखे, तो पुलिस भी चौंक गई. गोबर को हटाया, तो एक बंद बोरी नजर आई जिसमें से बदबू आ रही थी. पुलिस की टीम ने बोरी खोली, तो शव मिला. पूरे मामले में कोतवाली थाने के एसएचओ रामेंद्र सिंह ने इस घटना की जानकारी एसपी सहित आला अधिकारियों को दी.
पढ़ें:घर के पीछे संदिग्ध अवस्था में मिली युवती की लाश, परिजनों ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
इसके बाद एसपी नारायण टोगस, एडिशनल एसपी सुमित मौके पर पहुंचे. मामला हत्या का होने के चलते पुलिस ने तत्काल ही एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुला लिया. पुलिस की टीम ने गोबर को हटाया और बोरी में बंद शव को निकाला. एफएसएल की टीम ने मौके से सुराग जुटाए हैं, जिसके बाद शव को एंबुलेंस में रखकर अस्पताल पहुंचा दिया. कोतवाली थाने के एसएचओ रमेंद्र सिंह ने बताया कि शव की पहचान हो गई है. मृतक की पहचान 17 साल के यशराज नायक के रुप में हुई है. गत 19 जनवरी को मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया था.
पढ़ें:खेत में सो रही महिला की बेरहमी से हत्या, सोने की ज्वेलरी और नकदी लूट ले गए आरोपी
इलाके में फैली सनसनी: हत्या की सनसनीखेज वारदात के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अज्ञात आरोपियों ने सबको ठिकाने लगाने के लिए शव को बोरी में डाला और फिर ऊपर से गोबर डाल दिया, ताकि शव को लेकर भनक ही नहीं लगे. लेकिन बदबू जब अधिक आई, तो लोगों ने आज पुलिस को सूचना दे दी. मामले में सामने आया कि पुलिस पिछले कई दिनों से 17 साल के यशराज की तलाश कर रही थी और आज उसका इस हालत में शव मिला है.