छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टुकड़ों में युवक की लाश, पासपोर्ट के साथ कटा सिर अलग से बोरे में मिला - Korba Murder - KORBA MURDER

Korba Murder कोरबा में टुकड़ों टुकड़ों में एक युवक की लाश मिली है. लाश के शरीर के दूसरे टुकड़े एक बोरे में जबकि दूसरे बोरे में सिर और एक पासपोर्ट मिला है.

Korba crime news
कोरबा में टुकड़ों टुकड़ों में मिली युवक की लाश (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 10, 2024, 2:36 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 8:41 PM IST

युवक की लाश को लेकर (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरबा:पाली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है. हाथ और पैर को काटकर बोरे में डालकर इसे एक तालाब के पास फेंका गया है. उससे कुछ दूर पर बोरे में कटा हुआ सिर मिला. बोरे में एक पासपोर्ट भी रखा हुआ था. जिसमें मोहम्मद वसीम अंसारी लिखा हुआ है.

कोरबा में टुकड़ों टुकड़ों में मिली युवक की लाश (ETV Bharat Chhattisgarh)

यह पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी चैतमा के गांव गोपालपुर का है. जहां एक तालाब के पास झाड़ियां में युवक की लाश टुकड़ों में मिली है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बोरे में डालकर फेंके गए इस लाश को सबसे पहले गांव वालों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाई.

टुकड़ों में लाश मिलने की सूचना मिलने के बाद सुबह लगभग 9:30 बजे एडिशनल एसपी नेहा वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल शुरू की.पुलिस ने शव के कटे हुए हिस्से हाथ, पैर को पहले बरामद किया. जबकि शरीर के दूसरे अंग गायब मिले.

स्कूल बैग सहित सफेद रंग का शर्ट बरामद: अब तक की जानकारी के अनुसार यह शव एक युवक का है. जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है. शरीर के कई हिस्से गायब मिले. लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद खोजबीन शुरू की गई. तालाब के पास ढूंढने पर गोताखोरों को गोपालपुर बांघापारा डैम में कटा हुआ सिर एक बोरे में रखा हुआ मिला. बोरे के अंदर एक पासपोर्ट भी रखा हुआ था. जिसमें मोहम्मद वसीम अंसारी लिखा हुआ है. पुलिस को मौके से सफेद रंग का शर्ट और स्कूल बैग भी मिला है.

हत्या के बाद शव टुकड़ों में काटने की आशंका:इस सनसनीखेज मामले में कटघोरा की एडिशनल एसपी नेहा वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि पाली थाना क्षेत्र में दो बोरों में शव पुलिस को मिला है. वह टुकड़ों में कटा हुआ है. प्रथम दृष्टया यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद युवक के शव को कई टुकड़ों में काटा गया है. मृतक कौन है और उसे इतनी बेरहमी से मौत के घाट क्यों उतर गया? फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है."

पत्नी खूब चलाती थी मोबाइल, पैसे का भी था टेंशन, परेशान पति ने डंडे से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट - Manendragarh Man Kills Wife
बलौदाबाजार सहकारी बैंक का क्रिमिनल क्लर्क, मृत लोगों के खाते से रुपये करता था गायब, बैंक को लगाया 2 करोड़ से ज्यादा का चूना - Money Scam In BalodaBazar
युवती का मर्डर सॉल्व करने वाली टीम को सम्मान, एसपी ने दिया कॉप ऑफ द मंथ का पुरस्कार - Gaurela Pendra Marwahi Murder case
Last Updated : Jul 10, 2024, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details