गिरिडीहः बुधवार की दोपहर खेलने के दौरान लापता हुई एक चार साल की बच्ची की लाश मिली है. लाश गुरुवार को घर से थोड़ी दूर पर स्थित अरहर के खेत में मिली है. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं. घटना गावां थाना इलाके के पिहरा पंचायत की है. मृतका स्थानीय मो साजिद की चार वर्षीय पुत्री सायरा परवीन थी.
घटना को लेकर बताया गया कि बुधवार की दोपहर में सायरा बिस्मिल्लाह बेकरी के सामने खेल रही थी. खेलते - खेलते वह लापता हो गई. बच्ची को खोजने का प्रयास देर रात तक किया गया, लेकिन बच्ची का पता नहीं चला. इस बीच गुरुवार की सुबह बच्ची की लाश घर से थोड़ी दूर स्थित अरहर के खेत में मिली. लोग इसे हत्या बता रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
क्या कहती है पुलिस
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने लोगों से बात की. आक्रोशित लोगों को समझाया. उन्होंने कहा कि लोग पुलिस पर भरोसा रखे. हर हाल में दोषियों की न सिर्फ पहचान होगी बल्कि गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई होगी.