झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेलते खेलते लापता हुई बच्ची की मिली लाश, अरहर के खेत में मिला शव - BODY OF MISSING GIRL FOUND

गिरिडीह में एक बच्ची की लाश मिली है. इससे लोगों में आक्रोश है.

Body of missing girl found in Giridih
घर के बाहर जमा लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2025, 1:37 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 1:50 PM IST

गिरिडीहः बुधवार की दोपहर खेलने के दौरान लापता हुई एक चार साल की बच्ची की लाश मिली है. लाश गुरुवार को घर से थोड़ी दूर पर स्थित अरहर के खेत में मिली है. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं. घटना गावां थाना इलाके के पिहरा पंचायत की है. मृतका स्थानीय मो साजिद की चार वर्षीय पुत्री सायरा परवीन थी.

घटना को लेकर बताया गया कि बुधवार की दोपहर में सायरा बिस्मिल्लाह बेकरी के सामने खेल रही थी. खेलते - खेलते वह लापता हो गई. बच्ची को खोजने का प्रयास देर रात तक किया गया, लेकिन बच्ची का पता नहीं चला. इस बीच गुरुवार की सुबह बच्ची की लाश घर से थोड़ी दूर स्थित अरहर के खेत में मिली. लोग इसे हत्या बता रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

गिरिडीह में बच्ची की लाश मिली (ईटीवी भारत)
मचा कोहराम, घरवालों का बुरा हाल बच्ची का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तो घरवालों का रो - रोकर बुरा हाल बन गया. लोग काफी आक्रोश में थे. इस बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर गावां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. वहीं घटना की सूचना मिलने पर खोरी महुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद भी पहुंचे.

क्या कहती है पुलिस

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने लोगों से बात की. आक्रोशित लोगों को समझाया. उन्होंने कहा कि लोग पुलिस पर भरोसा रखे. हर हाल में दोषियों की न सिर्फ पहचान होगी बल्कि गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई होगी.

Last Updated : Jan 30, 2025, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details