पटना:राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल के गटर से लापता 4 वर्षीय छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बच्चे का शव मिलने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया और बच्चे की हत्या का आरोप स्कूल प्रबंधन पर लगाया गया है.
लापता छात्र का मिला शव: आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी की है, जिसके कारण आवाजाही पूरी तरह से ठप है. बच्चे के परिजन और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों की निशानदेही पर लगभग एक से 1:30 बजे रात में बच्चे का शव बरामद किया गया.
परिजनों ने स्कूल में की आगजनी: वहीं बच्चों के परिजन कई घंटे से बच्चों की तलाश में जुटे थे जिसके बाद बच्चे का शव स्कूल में बने गटर से बरामद किया गया है. वहीं आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में भी आगजनी की है.
कल से लापता था मासूम: बच्चा गुरुवार की सुबह स्कूल पढ़ने गया था और छुट्टी के बाद घर वापस नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने बच्चे की खोज शुरू की. इसकी सूचना स्थानीय थाने को भी दी गई. स्थानीय थाने की पुलिस ने भी बच्चे की खोजबीन की लेकिन बच्चा नहीं मिला. तब परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की जिसके बाद देर रात बच्चे का शव स्कूल में बने गटर से बरामद किया गया.
स्कूल प्रबंधन पर परिजनों का गंभीर आरोप: वहीं स्कूल प्रबंधन के द्वारा परिजनों को बच्चे की घर जाने की बात कही गई. परिजनों की मानें तो बच्चे की तलाश में वह स्कूल की खाक छान रहे थे. बच्चे की तलाश करते हुए परिजन स्कूल परिसर में एक कमरे पहुंचे. वहीं पास में ही गटर था, जिसे खोला गया तो बंद गटर के अंदर 4 साल के बच्चे का शव पाया गया. परिजनों ने स्कूल संचालक पर हत्या कर शव को छुपाने का आरोप लगाया है.
"सीसीटीवी में बच्चा दिख रहा है. कोचिंग भी स्कूल में पढ़ाया जाता है. उस समय में बच्चा नहीं था. हमें शाम को स्कूल से फोन आया कि बच्चा स्कूल में नहीं है. बच्चे को कुछ हो गया या कोई कारण था जिसके बाद इन लोगों ने बच्चे को बाथरुम के चेंबर में डाल दिया. बच्चे का शव रात को मिला था. हमें न्याय चाहिए."- बच्चे के चाचा