पाकुड़: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर के जर्जर चेकनाका परिसर में एक विवाहित महिला का संदेहास्पद स्थिति में शव मिला है. इससे इलाके में इलाके में सनसनी फैल गई. शव पाए जाने की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ यहां पहुंचे और आसपास मौजूद लोगो सें पूछताछ की.
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ धुलियान मुख्य सड़क पर चांदपुर में जर्जर संयुक्त चेकनाका के एक कमरे में आसपास के किसानों की नजर एक महिला पर पड़ी. काफी देर से महिला के कोई रिस्पॉन्स नहीं देने पर कई किसान पहुंचे और इसकी जानकारी मुफस्सिल थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने महिला की पहचान करने के बाद मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी. शव पाए जाने की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बताया कि मृतका की पहचान हिरणपुर प्रखंड निवासी के रूप में हुई है.
एसडीपीओ ने बताया कि महिला के परिजनों के मुताबिक वह बीते दिन घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी, जिस कारण परिजनों ने खोजबीन कर थाने में लिखित आवेदन भी दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि महिला के पास से एक शीशी मिली है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.