बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ज्वाइनिंग के 5 महीने बाद नए साल के दिन महिला अमीन की मिली लाश, सुबह घरवालों को दी थी बधाई - AMIN KILLED HERSELF IN ARA

आरा में किराए के कमरे से महिला अमीन का शव मिला है. मौत से पहले महिला ने अपने घरवालों से फोन पर बात की थी.

AMIN KILLED HERSELF IN ARA
आरा में महिला अमीन का शव बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2025, 9:45 AM IST

भोजपुर: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र में एक महिला अमीन का शवबरामद हुआ है. शव के मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतका झारखंड के धनबाद जिला के चकफुटहा थाना क्षेत्र ओवेमार्न कॉलोनी निवासी विनोद कुमार यादव की 26 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी है.

आरा में महिला अमीन का शव बरामद:नेहा पेशे से अमीन थी और वर्तमान में कोईलवर प्रखंड के कोईलवर अंचल कार्यालय में मानदेय अमीन के पद पर ज्वाइन की थी. वह यहां किराए के कमरे में रहती थी, जहां से बुधवार देर रात उसका शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही नवादा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.

जुलाई में की थी ज्वाइनिंग:मृतका नेहा के पिता विनोद कुमार यादव ने कहा कि जुलाई महीने में कोईलवर प्रखंड में अमीन के तौर पर ज्वाइन की थी. नए साल के दिन नेहा ने हम लोगों को फोन किया और सभी को नए साल की बधाइयां भी दी. घटना के बाद पुलिस अब नेहा का मोबाइल अनलॉक करने में जुटी है.

"इसके बाद उससे कोई बात नहीं हुई. शाम को ही नवादा थाना पुलिस की ओर से फोन कर सूचना दी गई कि आपकी बेटी की लाश मिली है. मेरी बेटी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, न ही किसी तरह का विवाद था."-विनोद कुमार यादव,नेहा के पिता

"प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है. मृतका के परिजन को फोन कर सूचना दे दी गई है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है."- बिपिन बिहारी, थानाध्यक्ष,नवादा

ये भी पढ़ें

30 दिसंबर को मिला ज्वाइनिंग लेटर, 31 दिसंबर को रिटायर हो गईं बिहार की ये महिला टीचर

बांका में 70 साल की रिटायर्ड ANM के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या! पहचान छिपाने के लिए सिर काटकर फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details