झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में कुंआ से मिला दो बच्चों का शव, शनिवार से लापता थे बच्चे - Bodies of two children found - BODIES OF TWO CHILDREN FOUND

Bodies of children found in a well. पलामू में शनिवार से लापता दो बच्चों का शव मिला है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ODIES OF TWO CHILDREN FOUN
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 18, 2024, 10:55 AM IST

पलामूः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह के बरवाही गांव में एक कुंआ से दो बच्चों का शव बरामद हुआ. दोनों बच्चे शनिवार की शाम से लापता थे. जिस कुंआ से बच्चों का शव बरामद हुआ है वह करीब 20 फीट गहरा है और जमीन के बराबर में है.

कुंआ में मिला शव

पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह बरवाही के रहने वाले अंशु कुमार और गौतम कुमार शनिवार की शाम खेलने के लिए घर से बाहर निकले थे. देर शाम तक दोनों वापस नहीं लौटे. जिसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन की. परिजन ग्रामीणों के साथ पूरे इलाके में दोनों बच्चों को खोजते रहे. रविवार ग्रामीणों ने देखा कि दोनों बच्चों का शव गांव के एक कुंआ में तैर रहा है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी रामगढ़ थाना को दी.

एक ही स्कूल में पढ़ते थे बच्चे

रामगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रामगढ़ के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि दोनों बच्चे शनिवार की शाम से लापता थे. रविवार को दोनों का शव बरामद हुआ है. पुलिस पूरे मामले में सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को इलाके में काफी देर तक बारिश हुई थी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है और दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे और दोस्त थे. दोनों बच्चों के घर से कुंआ कुछ दूरी पर है.

ये भी पढ़ेंः

बिहार के छात्र का रांची की जुमार नदी से शव बरामद, दोस्त को बचाने के चक्कर में तेज धार में बह गया था पीयूष - Student Dead Body Recovered

दुमका में मसानजोर डैम के पास मिला युवती का जला हुआ शव, जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम - Murder in Dumka

होटल के कमरे से मिला कंपनी के अधिकारी का शव, संदिग्ध परिस्थिति में मौत - Dead body found in hotel

ABOUT THE AUTHOR

...view details