झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तालाब के पास मिला चार युवकों का शव, हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस - Four bodies Found in Ranchi - FOUR BODIES FOUND IN RANCHI

Four bodies Found in Ranchi. रांची में एक तालाब के पास से चार युवकों का शव मिला है. चार शव एक साथ मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस इस मामले में हत्या या हादसा जैसे हर एंगल से जांच कर रही है.

FOUR BODIES FOUND IN RANCHI
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Sep 11, 2024, 7:35 AM IST

रांची:राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा में स्थित एक तालाब के पास से चार युवकों के शव मिले हैं. मृतकों के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस वज्रपात से मौत होने की आशंका जता रही है. हालांकि पुलिस हत्या और वज्रपात से मौत होने के बिंदु पर जांच कर रही है.

मछली मारने के लिए निकले थे घर से

बीआईटी इलाके के नेवरी के रहने वाले चार युवक शोएब, साहेब नुरूल्लाह, मो आसिफ और मो मकसूद घर से मछली मारने की बात कहकर निकले थे. इसके बाद मंगलवार की रात करीब 12 बजे पुलिस को यह खबर मिली कि चार युवकों का शव तालाब के पास पड़े हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थानेदार कुलदीप कुमार, बीआईटी मेसरा ओपी प्रभारी रोशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके से चार युवकों का शव बरामद हुआ. चारों शवों को देखकर यह लग रहा था कि वज्रपात होने से उनकी मौत हुई है. सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि मृतकों के शरीर को देखने के बाद प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि सभी की मौत ठनका गिरने से हुई है. दो युवकों के बाल पीछे से जले हुए थे ऐसा बिजली गिरने के बाद ही होता है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, दूसरी तरफ चारों युवकों के परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है. हत्या के आशंका जताते हुए देर रात परिजनों ने बीआईटी में जमकर हंगामा भी किया. कुछ लोग मामले को अलग रंग देकर माहौल खराब करने की कोशिश भी करने लगे. मौके पर मौजूद कुछ लोग चारों युवकों की हत्या किए जाने की बात कह कर सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास भी कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर शांत किया. सदर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वत किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह से पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी. इसमें कोई गड़बड़ी नहीं होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आज होगा पोस्टमार्टम

रात के करीब दो बजे पुलिस चारों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. रिम्स अस्पताल में चारो का पोस्टमार्टम आज होगा.

ये भी पढ़ें:

लोहरदगा में स्कूल भवन पर गिरा ठनकाः बाल-बाल बचे बच्चे, दो रसोईया समेत तीन लोग झुलसे - LIGHTNING INCIDENT

लातेहार में फुटबॉल खिलाड़ियों पर आसमान से गिरी बिजली, दो की मौत, 11 घायल - Lightning during football match

Last Updated : Sep 11, 2024, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details