बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सेल्फी ने ले ली जान, वैशाली में नाव पलटने से 6 डूबे, दो मासूम की मौत - VAISHALI BOAT CAPSIZED

वैशाली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. नाव पर सेल्फी लेते समय संतुलन बिगड़ने से छह बच्चे पोखर में गिर गए. बच्चों की मौत हो गयी.

boat capsized in Vaishali
वैशाली में नाव पलटने से दो बच्चे की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2025, 7:40 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गयी. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रतापटाड़ पंचायत के लालपुर गांधी मैदान के पास की है. बताया जा रहा है कि 6 बच्चे नाव पर सवार होकर सेल्फी लेने के दौरान डूब गए, जिसमें दो की मौत हो गयी. चार अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.

फोटो लेने के दौरान डूबे: मृतक की पहचान प्रतापटांड़ शेरपुर निवासी गोपाल शाह का पुत्र प्रियांशु कुमार(15) और सरवन शाह का पुत्र विकास कुमार( 17) के रूप में हुई है. परिजनों ने घटना को लेकर बताया कि 6 बच्चे मिलकर पोखर किनारे गए थे. नाव पर फोटो ले रहे थे. इसी दौरान नाव पोखर में डूब गयी. सभी बच्चे पोखर में गिर गए.

वैशाली में नाव पलटने से दो बच्चे की मौत (ETV Bharat)

दो चचेरे भाई की मौत: घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से दो बच्चे को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन सुजीत कुमार ने बताया कि दोनों आपस में चचेरा भाई था.

"6 लड़के पोखर के पास गए थे. फोटो लेने के दौरान नाव डूब गयी और सभी डूब गए. प्रियांशु और विकास की मौत हो गयी."-सुजीत कुमार, परिजन

लापता की खोजबीन जारी: परिजन सुजीत कुमार ने बताया कि 4 अन्य बच्चे लापता बताया जा रहा है. इधर, दोनों की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि लापता 4 बच्चे के बारे में पता लगाया जा रहा है.

"पोखर में आधा दर्जन बच्चे नाव पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान नाव डूब गयी. दोबच्चे को बाहर निकल गया. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बाकी की खोजबीन की जा रही है." -शंभूनाथ सिंह, भगवानपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:शराब से भरे ड्रम में डूबने से 4 साल के मासूम की दर्दनाक मौत! हैरान कर देगा ड्रम छुपाने का तरीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details