मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर में नाव हादसा हुआ है. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. मामला कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी गांव का है. जबकि नाव में सवार चार लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर सुरक्षित निकाल लिया है. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
मुजफ्फरपुर नाव हादसा में दो भाइयों की मौत : मृतकों की शिनाखत डॉ अजित कुमार चौधरी और विद्यानंद चौधरी के रूप में हुई है. दोनों मृतक सगे भाई था, कलवारी गांव के रहने वाले थे. जहां अजित कुमार चौधरी गांव में ही होम्योपैथी की प्रैक्टिस किया करते थे. वहीं विद्यानंद चौधरी पूर्व सैनिक थे.
''अरे क्या बताएं, मुझसे पूछा भी नहीं. खेत देखने के लिए ढ़ाब गया था बटिदार के साथ. फूटे हुए नाव पर ये लोग सवार हो गए थे. किसी को भी तैरना नहीं आ रहा था. फिर कैसे ये लोग चले गए पता नहीं चल रहा है. खेत की चौहद्दी लिखने गए थे. ये जमीन सर्वे हमारे परिवार के लिए काल बन गया.''- शत्रुघ्न चौधरी, मृतक के भाई
चार लोगों को बचाया गया :बताया जाता है कि, लगभग आधा दर्जन लोग एक नाव पर सवार होकर जमीन मापी के लिए बूढ़ी गंडक नदी को पार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक नाव अनियंत्रित होकर बीच नदी में ही पलट गयी. जिसके बाद नाव पर सवार सभी लोग बूढ़ी गंडक नदी में डूबने लगे. हालांकि हादसे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई.
सरकारी सहायता की मांग : इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतकों के परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई. वहीं मामले को लेकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल जिला प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिवार को जो सरकारी सहायता होती है, उसे मुहैया कराई जाये.