छिन्दवाड़ा.बोर्ड परीक्षाओं (Mp Board exams 2024) में अब तक सामूहिक नकल, पर्चियों से नकल सहित कई मामले सामने आए हैं पर ये मामला चौंकाने वाला है. दरअसल, शासकीय शाला चांद में एक नेताजी ने एग्जाम सेंटर हैड को धमकी दे डाली कि अगर चीटिंग नहीं होने दी तो जान से मार दिया जाएगा. अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है और आरोपी नेता के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
शासकीय बालक शाला चांद के केन्द्राध्यक्ष संजय नागले ने पुलिस के अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव और जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस मामले की शिकायत की. केन्द्राध्यक्ष संजय नागले ने कहा, '16 फरवरी को गुमगांव निवासी भाजपा नेता रामकुमार दीक्षित ने आकर धमकाया और केन्द्र में नकल नहीं करने देने पर कहा कि जान से मार दूंगा.' इस मामले में पुलिस ने आरोपी रामकुमार दीक्षित के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन यहां कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा चल रही थी, जिसमें बायोलॉजी का पेपर था.
Read more - |