उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में नाली के विवाद में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे चले, एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या - Neighbor shot dead in Shahjahanpur

शाहजहांपुर में नाली के विवाद में पड़ोसी ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की. इसी दौरान आरोपी पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को गोली मार दी.

नाली के विवाद में हत्या.
नाली के विवाद में हत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 3:09 PM IST

शाहजहांपुर :जिले में नाली के विवाद में पड़ोसी ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की. इसी दौरान आरोपी पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को गोली मार दी. बाद में उसकी मौत हो गई. मारपीट में कई लोग घायल भी हैं. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

नाली के विवाद में हत्या. (Video Credit; ETV Bharat)

घटना थाना बंडा क्षेत्र के बाबूपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले मुकेश शुक्ला का पड़ोसी बागेश दीक्षित से नाली बनाने को लेकर 20 दिन पहले विवाद हो गया था. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा था. आरोप है कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. एक दरोगा ने गांव में ही दोनो में समझौता करवा दिया था. आरोप है कि मंगलवार को जब बागेश दीक्षित नाली का निर्माण करवा रहे थे तभी मुकेश शुक्ला 15 से 20 लोगों को लेकर तमंचे और लाठी-डंडे लेकर पहुंचे. बागेश दीक्षित पर हमला कर दिया. इसी बीच मुकेश शुक्ला ने तमंचे से बागेश के सीने में गोली मार दी. इतना ही नहीं, हमला करने वालों ने बागेश के परिवार के आधा दर्जन लोगों को भी लाठी डंडों से पीटकर और भाले से हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई.

आनन फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बागेश दीक्षित को मृत घोषित कर दिया. फायरिंग और हमले की इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

मृतक के के बेटे आदेश का कहना है कि आरोपियों से बीस दिन पहले विवाद हुआ था. पुलिस ने समझौता करा दिया. आज हम नाली बनवा रहे थे तभी मुकेश शुक्ला अपने साथ कई लोगों को लेकर आ गए और मारपीट कर गोली मार दी. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि मुकेश शुक्ला ने बागेश दीक्षित को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई है. मामले में तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में पिता ने 5 साल के बेटे को नदी में फेंका, पड़ोसियों से बदला लेने के लिए रची थी साजिश - Shahjahanpur News

ABOUT THE AUTHOR

...view details